पलक पुरसवानी बिग बॉस ओटीटी 2 में शामिल हुई थीं, लेकिन वो पहले ही हफ्ते में शो से बाहर हो गईं.
पलक-अविनाश का क्यों टूटा रिश्ता?
बीबी ओटीटी में पलक के साथ उनके एक्स बॉयफ्रेंड अविनाश सचदेव भी शामिल हुए हैं. हालांकि, अविनाश अभी भी गेम का हिस्सा हैं. लेकिन बिग बॉस से निकलने के बाद पलक ने अब अविनाश संग अपने ब्रेकअप का कारण बताया है.
सिद्धार्थ कन्न संग इंटरव्यू में पलक ने खुलासा किया है कि रिलेशनशिप में अविनाश ने उन्हें दो बार धोखा दिया है.
पलक ने बताया कि अविनाश की दूसरी एक्ट्रेस संग नजदीकियां बढ़ने लगी थीं, ऐसे में उन्होंने पलक से बात करनी अचानक बंद कर दी थी. फिर जब पलक ने अविनाश के फोन में उस लड़की के मैसेज देखे तो वो दंग रह गई थीं.
पलक ने बताया कि उन्होंने अविनाश और उनके पैरेंट्स के सामने उस लड़की को कॉल किया और लड़की ने अनिवाश संग रिश्ते में होने की बात कुबूली.
पलक ने बताया कि अविनाश संग ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस के पिता को हार्ट अटैक आ गया था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था.
पलक ये बताते हुए रोने लगीं. एक्ट्रेस ने नम आंखों से कहा कि उनके पिता अविनाश को अपने रियल बेटे से ज्यादा प्यार करते थे. उनके पिता ने अविनाश को हमेशा अपना बेटा माना.
ऐसे में दोनों के ब्रेकअप से पलक के पिता को गहरा झटका लगा था. पलक ने कहा कि उन्होंने अपने पिता को ये भी नहीं बताया था कि अविनाश ने उन्हें चीट किया है, क्योंकि वो ये गम झेल नहीं पाते.
पलक ने बताया कि ब्रेकअप के बाद अविनाश उनके घर के नीचे आते थे और रिलेशनशिप में लौटने के लिए उनके आगे गिड़गिड़ाते थे.
एक्ट्रेस ने कहा वो भी प्यार में थीं. ऐसे में उन्होंने 2 महीने बाद अविनाश को दूसरा मौका दिया. इसके बाद 6 महीने तक अनिवाश पलक को अपनी पलकों पर बैठाकर रखने लगे.
लेकिन 6 महीने बाद पलक जब दोस्तों संग गोवा गईं तो उन्हें पता चला कि अविनाश एक पार्टी में कुछ लड़कियों के नंबर्स ले रहे थे.
पलक ने कहा कि जब उन्होंने अविनाश का फोन देखा तो दो बहनों के साथ उनकी ऐसी चैट्स सामने आईं, जिसे वो बता भी नहीं सकतीं.
अपने टूटे रिश्ते के बारे में बात करते हुए पलक काफी इमोशनल हो गईं. उन्होंने कहा कि इन सब चीजों से बाहर निकलने में उन्हें काफी टाइम लगा.
अब पलक के इन आरोपों पर अविनाश कैसे रिएक्ट करेंगे, ये तो उनके घर से बाहर आने के बाद ही पता चलेगा.