इन गलतियों ने एक्ट्रेस को 7 दिन में कराया शो से बाहर, सलमान से पड़ी थी फटकार

26 June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'कहते हैं कि जो बादल ज्यादा गरजते हैं, वो बरसते नहीं'. ऐसा ही कुछ बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट पलक पुरसवानी के साथ हुआ.

 पलक पुरसवानी का क्यों टूटा सपना?

शो में एंट्री करने के साथ ही पलक एक-दो बार नहीं, बल्कि कई बार ये कहती सुनी गईं कि बिग बॉस में आना उनका सपना था, वो कई सालों से शो का हिस्सा बनने के लिए बेताब थीं.

पलक ने ये भी कहा कि उन्हें बिग बॉस के वाइल्ड कार्ड में भी बुलाया गया था, लेकिन वो शुरुआत से शो का हिस्सा बनना चाहती थीं, क्योंकि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अभी तक जीते नहीं हैं और वो शो की विनर बनना चाहती हैं. 

लेकिन अफसोस पलक पुरसवानी का बिग बॉस में रहने और शो जीतने का सपना पहले ही हफ्ते में टूट गया. एक्ट्रेस शो से 7 दिन के अंदर की बाहर हो गई हैं. जानें, क्यों एविक्ट हुईं पलक...

पलक ने शो में शामिल होने से पहले ही बिग बॉस का रूल ब्रेक कर दिया था. दरअसल, मेकर्स का कंटेस्टेंट्स के साथ एग्रीमेंट होता है कि वो ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले शो में पार्टिसिपेट करने की बात को रिवील नहीं करेंगे. 

लेकिन पलक ने ये नियम तोड़ दिया, जिसकी वजह से उन्हें प्रीमियर नाइट में सलमान ने लताड़ लगाई. एक्ट्रेस को होल्ड पर रखा गया, फिर उन्हें सेकेंड डे शो में एंट्री मिली.

पलक ने 7 दिन की जर्नी में दर्शकों को सिर्फ बोर ही किया. उनका ना कोई गेम प्लान दिखा और ना शो में आगे बढ़ने की स्ट्रेटिजी.

पलक सिर्फ आकांक्षा पुरी को फॉलो करती दिखीं. यही वजह है कि घरवालों ने भी उन्हें अनाड़ी का टैग दिया.

इसके अलावा पलक शो में सिर्फ अविनाश सचदेव संग अपने पास्ट रिलेशनशिप पर बात करती दिखीं. उन्होंने दर्शकों को कुछ भी नया नहीं दिया. पलक के अतीत की बातें सुनते-सुनते दर्शक भी बोर हो गए.

पलक ने प्रीमियर नाइट में बोला था कि उन्हें घर में गंदगी दिखी तो वो किसी से भी भिड़ जाएंगी, लेकिन शो में पलक कंटेस्टेंट्स संग भिड़ने से डरती दिखीं. 

वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी पलक को उनकी बात याद दिलाई और कहा कि उन्होंने किसी भी मुद्दे पर घर में आवाज नहीं उठाई.

पलक ने शो में सिर्फ पूजा भट्ट से पंगा लिया और वो भी डरते-डरते. पलक का कहना था कि पूजा भट्ट उन्हें बाकी लोगों की तरह अच्छे से ट्रीट नहीं करती हैं. उन्हें टारगेट करती हैं. लेकिन पूजा भट्ट के खिलाफ बोलना पलक पर ही भारी पड़ गया. 

पलक को लगा था कि बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर का ताज उनके सिर सजेगा. वो 30 दिन के लिए 11 बैग्स में 150 जोड़ी कपड़े लेकर आई थीं, लेकिन अफसोस उनका सपना टूट गया.