14 April , 2022

कच्चा बादाम सॉन्ग का पाकिस्तानी वर्जन वायरल

सोशल मीडिया के सहारे कई लोग रातोंरात लाइमलाइट में आ चुके हैं.

Pic credit: bhuban_badyakar

इन्हीं में से एक हैं मूंगफली बेचने वाले भुबन बादायकर.

Pic credit: bhuban_badyakar

कच्चा बादाम गाना इतना वायरल हुआ कि सेलेब्स तक इस गाने पर झूमने से खुद को रोक नहीं पाए थे.

Video credit: bhuban_badyakar

अब इस फेमस वायरल गाने का पाकिस्तानी वर्जन भी आ गया है, जो रमजान और रोजे पर बेस्ड है. 

Video credit: yasir_soharwardi

कच्चा बादाम के पाकिस्तानी वर्जन के बोल हैं- रोजा रखूंगा मैं तो रोजा रखूंगा, रमजान आया रमजान. 

Video credit: yasir_soharwardi

इस गाने में  बच्चों को रोजा रखने की हिदायत दी जा रही है.

Pic credit: yasir_soharwardi

जैसे ही ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने पाकिस्तानी यूट्यूबर यासिर सोहरवर्दी को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Pic credit: yasir_soharwardi

एक यूजर ने कच्चा बादाम के पाकिस्तानी वर्जन पर कहा- मैंने अभी वीडियो देखा. यार हद होती है, कच्चा बादाम का रोजा रखूंगा. क्या मुसीबत है यार सीरियसली.

Pic credit: yasir_soharwardi
ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More