3 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Pak टिक टॉकर के प्राइवेट फोटोज लीक, दोस्तों ने वायरल किए बाथरूम वीडियो

पाकिस्तानी स्टार की वीडियो लीक

पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार हरीम शाह अपनी प्राइवेट  वीडियो लीक होने के चलते सुर्खियों में हैं. अब उन्होंने बताया है कि किसने उनके साथ ऐसा किया है.

हरीम शाह कई दिनों से बाथरूम वीडियो लीक होने के चलते खबरों में छाई हुई हैं. ऐसे में अब उन्होंने इसे लेकर बयान जारी किया है.

हरीम शाह अपने इस वीडियो में बता रही हैं कि उनके कुछ दोस्तों ने जलन के मारे उनकी वीडियो को इंटरनेट पर शेयर किया है.

हरीम शाह बता रही हैं कि उनकी दोस्त रहीं आयशा नाज संग एक और लड़की ने वीडियो वायरल की हैं. एक साल पहले उन्होंने आयशा के खिलाफ एक FIR दर्ज कारवाई थी.

हरीम बताती हैं कि दोनों ही लड़कियां उनकी दोस्त थीं. उनके साथ उठती-बैठती थीं, खाती-पीती थीं. उनके फोन का इस्तेमाल करती थीं. 

हरीम के मुताबिक, उन्होंने खुद इन वीडियोज को बनाया था. लेकिन दोनों लड़कियों ने उनके फोन से इन वीडियोज को निकालकर वायरल कर दिया.

हरीम शाह कहती हैं कि आयशा उनकी कुछ दोस्तों को बता चुकी थीं कि वो टिक टॉक स्टार की वीडियोज वायरल करने जा रही हैं.

हरीम कहती हैं कि उन्हें इन वीडियो से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उनका किसी मर्द से रिश्ता नहीं था. ना ही उनका किसी ठंड पसंद से कोई ताल्लुक था.

हरीम शाह पाकिस्तान की जानी-मानी टिक टॉक स्टार हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़िया है. हरीम अक्सर विवादों में आती रहती हैं.