15 Feb 2024
फोटो- अलीस्बा अंजुम
पाकिस्तानी सोशल मीडिया सेंसेशन अलीस्बा अंजुम का काफी बोलबाला नजर आ रहा है. इन्हें कई बार फैन्स के बीच बोल्ड च्वॉइसेस और फैशन सेंस के लिए पॉपुलर होते देखा गया है.
सोशल मीडिया पर इनके 3.1 मिलियन यानी 31 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 4.1 यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स हैं. इनकी बहन सबा की शादी होने वाली है.
इस मौके पर अलीस्बा ने ऐश्वर्या राय का 'पारो' लुक कैरी किया, जिसमें उनके लंबे बाल, कजरारी आंखें और तीखी नाक के साथ वही नैन-नक्श देखे गए जो ऐश्वर्या के थे.
हूबहू ऐश्वर्या से इनकी शक्ल भी मिलती नजर आई. फैन्स के बीच इनके इस लुक की काफी चर्चा हो रही है.
पर कुछ लोग इन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये पारो नहीं बल्कि झाड़ू लग रही है.
एक और यूजर ने लिखा- सॉरी, लेकिन आप बिल्कुल अच्छी नहीं दिख रहीं. ऐश्वर्या बेस्ट दिखती हैं.
बता दें कि अलीस्बा ने लाल बिंदी, लाल साड़ी के साथ 'देवदास' की ऐश्वर्या का लुक कैरी करने की कोशिश की थी. पर शायद वो नाकामयाब रहीं.