29 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
पाकिस्तानी सिंगर शाजिया मंजूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इसमें शाजिया को एक कॉमेडियन को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है.
शाजिया मंजूर पाकिस्तानी शो 'पब्लिक डिमांड' में पहुंची थीं. यहां उनकी बातचीत कॉमेडियन शेरी नन्हा से हो रही थी. शेरी ने शाजिया से हनीमून को लेकर मजाक किया, जो उन्हें पसंद नहीं आया.
कॉमेडियन शेरी नन्हा ने मजाक में शाजिया मंजूर से कहा था कि दोनों को आपस में शादी कर लेनी चाहिए और फिर हनीमून पर जाना चाहिए. इस बात से शाजिया काफी ज्यादा नाराज हो गईं.
कॉमेडियन की बात पर शाजिया मंजूर अपना गुस्सा नहीं रोक पाईं और उन्होंने शेरी को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए. शाजिया ने कहा कि कॉमेडियन ने पहले भी उनके साथ ऐसा किया था, जिसपर उन्होंने उसे समझाया था.
कॉमेडियन को शाजिया ने लाइव शो पर थप्पड़ मारे. इस बीच उन्होंने कहा कि एक औरत से हनीमून की बात करते हुए उन्हें शर्म आनी चाहिए. शाजिया मंजूर को शो पर मौजूद अन्य स्टार्स ने शांत कराने की कोशिश भी की.
शाजिया मंजूर ने कहा कि कॉमेडियन शेरी नन्हा ने बदतमीजी की है. उन्होंने पहले भी शेरी को समझाया है, लेकिन वो नहीं माने. ऐसे में शो पर मौजूद शख्स ने कॉमेडियन से कहा कि उन्हें स्क्रिप्ट में लिखी बातें ही बोलनी चाहिए.
शाजिया मंजूर का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स भी इसपर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि ये स्क्रिप्टेड या मेकर्स का किया गया मजाक हो सकता है. वहीं बहुत से सिंगर का साथ भी दे रहे हैं.
शाजिया मंजूर पाकिस्तान की जानी-मानी सिंगर हैं. 'बतियां बुझाई रख दी', 'चन मेरी मखना' और 'बल्ले-बल्ले' जैसे गानों को गाया है.