फवाद-हानिया के बाद मावरा और राहत फतेह अली खान भी हुए ब्लॉक, मची हलचल

3 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं. पाकिस्तान के साथ वाटर ट्रीटी को खत्म करने के साथ-साथ एक्टर्स और सिंगर्स को भी ब्लॉक किया जा रहा है.

ब्लॉक हो रहे सितारे

बीते कुछ दिनों में पाकिस्तानी एक्टर्स फवाद खान, हानिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर, सजल अली समेत आतिफ असलम तक के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारतीय इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया गया है.

अब सूफी म्यूजिक की क्वीन कहलाने वाली पाकिस्तानी सूफी सिंगर आबिदा परवीन का इंस्टा अकाउंट भी भारत में ब्लॉक हो गया है.

आबिदा परवीन के साथ-साथ सिंगर अली सेठी, मोमिना मुस्तेहसन और राहत फतेह अली खान, एक्ट्रेस महविश हयात, मावरा होकेन, उर्वा होकेन और फरहान सईद के भी अकाउंट ब्लॉक हो गए हैं.

इंस्टाग्राम पर ब्लॉक होने के बाद फरहान सईद ने पोस्ट भी शेयर की. उन्होंने लिखा, 'जंग से बात शुरू होकर स्कूल की ब्लॉकिंग पर आ गई है. तुम्हारा नुकसान है.'

फरहान सईद ने आगे लिखा, 'भारतीय फैंस को मेरा प्यार, जो इस चीज के विक्टिम हैं और मैं दुआ करता हूं कि लोगों को अक्ल आए और आप अपने फेवरेट स्टार्स को दोबारा देख पाएं.'