पाकिस्तानी शो 'तेरे बिन' में बीते दिनों मैरिटल रेप दिखाए जाने के बाद हंगामा हो गया. सोशल मीडिया पर शो को लेकर दुहाईयां दी जाने लगीं कि ऐसा कैसे हो सकता है.
शो को लेकर हुआ हंगामा
इस हंगामे की वजह थी शो के लीड एक्टर मुरतसिम खान को ऐसा शौहर दिखाना जो बीवी को औकात दिखाने के लिए सारी हदें भूल जाता है.
दूसरी तरफ शो की लीड एक्ट्रेस मीरब को मजबूर दिखाना, जबकि पूरे शो में अब तक वो अपने हक की लड़ाई लड़ रही हैं. ये सब होने के बाद जब नया एपिसोड आया तो दर्शकों का सिर चकरा गया.
हुआ यूं कि जिस मैरिटल रेप सीन की झलक दिखने के बाद हंगामा हुआ था. उसे बदल दिया गया. मीरब जिस सीन में होश खो चुकी थीं. उसे नए वॉयस ओवर के साथ दिखाया गया.
दिखाना क्या चाहते हैं मेकर्स?
जिस सीन को मैरिटल रेप सीन बताया गया था उसे बस आपसी मतभेद के बाद पछतावे का सीन बताकर खत्म कर दिया गया. ये देखकर दर्शकों बौखला चुके हैं.
अब बस मेकर्स से दो सवाल हैं कि कहानी हंगामे के बाद बदलनी थी तो थोड़ी क्रिएटिविटी दिखा देते. अगर कहानी यही थी तो मैरिटल रेप जैसे संवेदनशील मुद्दे को टीआरपी के लिए इस्तेमाल नहीं करते.
कई लोगों को ये भी लगा कि कहानी पूरी आने तो देते पहले से कैसे जज कर दिया कि सीन मैरिटल रेप का है. बता दें खुद जब ये हंगामा हुआ तो मेकर्स सफाई देते हुए नजर आए कि मैरिटल रेप कोई पहली बार नहीं दिखाया गया.
दिखाना क्या चाहते हैं मेकर्स?
कहानी की जरूरत के हिसाब से सब हो रहा है. आपको वक्त के साथ समझ आएगा.
इस सफाई ने हंगामे में आग लगाने का काम किया था. लेकिन शो को बैन करने की बाद उठी तो पाकिस्तानी मेकर्स इस हद तक डर गए कि सीन को वॉयस ओवर से बदलने की नाकाम कोशिश की.