'शादी जीवनभर का साथ है, कोई चैरिटी नहीं', दानिश पर बरसी पाक नेता, बताया घमंडी

20 MAR 2025

Credit: Instagram

पाक एक्टर दानिश तैमूर अपने दिए 4 शादियों वाले बयान को लेकर लगातार ट्रोल हो रहे हैं. बावजूद इसके कि वो सफाई दे चुके हैं, लगता है कि लोग उन्हें माफ करने को राजी नहीं हैं. 

दानिश को मिल रही हेट

अब पाकिस्तानी नेता शर्मिला फारुकी ने उन्हें घमंडी बताते हुए खरी-खरी सुना दी है. उनका कहना है कि वो अपनी सोच को जस्टिफाई करने के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

शर्मिला ने कहा- दानिश तैमूर का कहना कि उन्हें इस्लाम में चार शादियों की इजाजत है, लेकिन वो दोबारा शादी न करके आयजा खान पर एहसान कर रहे हैं- ही अपने आप में घमंड को दिखाता है. 

ये न केवल अपमानजनक है, बल्कि ये भी दिखाता है कि कैसे इस्लाम में मल्टीपल मैरिज को आदमी अपनी सुविधा के लिए एक तोड़ मरोड़ देता है. 

वो इसे स्पेशल राइट्स के तौर पर देखते हैं. एक से ज्यादा शादियां करना कोई प्रीविलेज नहीं है. ये एक न्याय प्रक्रिया है जो सख्त कानून के तहत लिया जाता है, जहां कई मर्द फेल हो जाते हैं. 

ये कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है. आयजा की शांत मुस्कान, चाहे वो ग्रेस हो या समाज के दबाव में हो, दिखाता है कि ये एटीट्यूड कितना खराब है, लेकिन महिलाएं इसे चुपचाप सहन करती हैं. 

महिलाओं से एक्पेक्ट किया जाता है कि वो चुपचाप सब सह लें और पति की हां में हां मिला लें. लेकिन महिलाओं को फेवर नहीं, बल्कि इज्जत की जरूरत है. 

शर्मिला ने ये कहकर अपनी बात खत्म की कि महिलाओं को शादी में अपनी पहचान चाहिए, क्योंकि शादी एक जीवनभर का साथ है न कि कोई चैरिटी.

बता दें, दानिश तैमूर ने कहा था कि मुझे 4 शादियों की इजाजत है लेकिन फिलहाल मैं कर नहीं रहा क्योंकि मुझे अपनी पत्नी से प्यार है.