कौन है पाकिस्तान की सेंसेशनल गर्ल? वायरल हो रहा वीड‍ियो, म‍िलने लगे बड़े-बड़े ऑफर

21 Aug 2025

Photo: X/@Alina_Amir_offl

सोशल मीडिया पर आपने कई फेमस बॉलीवुड डायलॉग्स के मीम्स बनते हुए देखे होंगे. जो बाद में एक ट्रेंड बन जाते हैं. जिन पर यूजर्स अपनी रील्स बनाकर शेयर करते हैं.

पाक गर्ल का वीडियो वायरल

Photo: Instagram/@Alinaamiirr_100

इन्हीं में से एक डायलॉग 'मेरी बॉडी में सेंसेशन' नाम का है. जो बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'हंसी तो फंसी' फिल्म का है.

Photo: Instagram/@parineetichopra

परिणीति का ये डायलॉग इतना फेमस हुआ कि पड़ोसी मु्ल्क पाकिस्तान में भी इस पर रील बनाए जाने लगे. अब पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर अलीना आमिर का ये वीडियो इंडिया में वायरल हो रहा है.

Photo: Instagram/@Alinaamiirr_100

अलीना ने एक निजी पाक टीवी से बात करते हुए अपने वायरल वीडियो पर कहा, 'मुझे उम्मीद नहीं थी कि बहुत ज्यादा वायरल होगा. क्योंकि मैंने उसमें कुछ एफर्ट ही नहीं लगाया था.'

Photo: Instagram/@Alinaamiirr_100

अलीना ने बताया कि उन्होंने इस वीडियो को दूसरी कोशिश में पूरा किया, क्योंकि पहली बार में मेरे बाल थोड़े खराब थे. लेकिन वो पहला वाला वीडियो ही अच्छा था.'

Photo: Instagram/@Alinaamiirr_100

पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल Suno To Sahi पर पहुंचीं वायरल गर्ल ने परिणीति चोपड़ा का मशहूर डायलॉग- 'मेरी बॉडी में सेंसेशन...' पर अपने एक्सप्रेशन दिखाए .

VIDEO: YT/Suno To Sahi

वहीं अलीना बॉलीवुड गानों पर ज्यादा अपने रील्स बनाती हैं. लोग उनकी फोटो और वीडियो पर जमकर रिएक्शन देते हैं.

Photo: Instagram/@Alinaamiirr_100

इसके अलावा अब इस वायरल गर्ल की बढ़ती फैन फॉलोइंग को देख पाकिस्तान में उन्हें शो और फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे है.

Photo: Instagram/@Alinaamiirr_100

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलीना आमिर का जन्म 10 मई 2003 में पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. अलीना को मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक बचपन से ही है.

Photo: Instagram/@Alinaamiirr_100