23 August, 2022 (Photos: Social Media)

पाकिस्तान की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस कौन?

टैलेंट और ब्यूटी में पाकिस्तानी एक्ट्रेस बॉलीवुड डीवाज से कम नहीं. तो फीस के मामले में भला कैसे पीछे रहेंगी.

पाकिस्तान की बड़ी स्टार्स में माहिरा खान, महविश हयात, सबा कमर, सनम बलोच का नाम टॉप पर है. 

पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेसेस के बारे में तो आप जान गए. तो चलिए उनकी फीस भी जान लेते हैं.

सनम बलोच पाकिस्तान में काफी फेमस हैं. रिपोर्ट्स हैं वे हर एपिसोड के 2.7 लाख चार्ज करती हैं.

सबा कमर का एक्टिंग में कोई सानी नहीं. वे एक एपिसोड के 2.9 लाख लेती हैं. 

गॉर्जियस महविश हयात कई हिट ड्रामा में दिखी हैं. वे एक एपिसोड की 3 लाख फीस लेती हैं.

स्टनिंग माहिरा खान के पाकिस्तानी टीवी शोज के हर एपिसोड की फीस 3-5 लाख बताई जाती है.

इकरा अजीज ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से कईयों के दिल जीते हैं. उनके एक एपिसोड के 1.5  लाख चार्ज करने की खबरें हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More