18 MAR 2025
Credit: Instagram
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम इली खान ने हाल ही में नादानियां फिल्म से डेब्यू किया है. लेकिन फिल्म के लिए उन्हें सरहद पार से हेट मिल रही है.
एक पाक क्रिटिक ने उनकी फिल्म और एक्टिंग को बकवास बताते हुए रिव्यू पोस्ट किया था. इसके बाद तो जैसे इसने विवाद का ही रूप ले लिया.
पाकिस्तानी क्रिटिक तैमूर इक्बाल का कहना है कि उनको इब्राहिम के फैंस से धमकियां मिल रही हैं. उन्हें लगातार नफरत भरे मैसेजेस आ रहे हैं.
तैमूर ने एक पोस्ट शेयर कर कहा कि ये एक अपडेट है. 48 घंटे बाद भी, गालियां, अपमानजनक मैसेज मेरे इंस्टाग्राम पर आना बंद नहीं हुए हैं.
धमकियां, मुख्य रूप से भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से आ रही हैं, जो अभी भी मेरे रिव्यू से साफतौर से परेशान हैं. इसे भारत-पाक की दुश्मनी में मत बदलिए. ऐसा नहीं है.
शांत हो जाइए. ये सिर्फ एक खराब फिल्म है, मैंने इसके बारे में एक स्टोरी पोस्ट की और इसने इब्राहिम अली खान का अटेंशन ले लिया, जिसके कारण ये पूरी गड़बड़ी हुई.
हल्के-फुल्के अंदाज में कहूं तो, लीड एक्टर्स को मुझे इस विवाद को जन्म देने के लिए धन्यवाद देना चाहिए, क्योंकि ये एक ऐसी फिल्म थी जो पूरी तरह से खत्म हो चुकी थी और दफन हो चुकी थी.
अब कम से कम लोग इसे फिर से देखने पर विचार कर सकते हैं. ये एक भयानक, घटिया फिल्म है. अगर आप अपना रविवार बर्बाद करना चाहते हैं तो इसे देखें. और इब्राहिम, शुभकामनाएं.
बता दें, इब्राहिम ने भी तैमूर के रिव्यू पर नाराजगी जताई थी और कहा था कि तुम एक बदसूरत, कूड़े जैसे हो, क्योंकि तुम अपनी बातें अपने तक नहीं रख सकते, इसलिए परेशान मत हो, एक दिन तुम सड़क पर होगे