5 April, 2023 Photos: Instagram

Pak क्रिकेटर नसीम शाह का उर्वशी के लिए मैसेज, क्यों बोले- दुल्हन तैयार है तो शादी...

नसीम शाह ने क्या कहा?

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर वे हेडलाइंस में बनी हुई हैं.

लेकिन इस बार उर्वशी ने कुछ नहीं कहा है. बल्कि उनके बारे में किसी ने कुछ कहा है. सरहद पार से उनके लिए खास मैसेज आया है.

ये मैसेज दिया है पाकिस्तानी स्टार प्लेयर नसीम शाह ने. नसीम से एक इवेंट में पैपराजी ने पूछा- एक इंडियन एक्ट्रेस है उर्वशी, उन्हें कोई मैसेज दे दीजिए. क्रिकेटर ने इसका मजेदार जवाब दिया.

 नसीम शाह ने हंसते हुए कहा- अगर मैं मैसेज दूंगा तो आप लोग वायरल कर देंगे. ये कहने के बाद वे हंसने लगते हैं.

Video- Instant Bollywood

वीडियो में नसीम शाह से उनकी शादी के बारे में भी सवाल पूछा जाता है. जिस पर क्रिकेटर ने कहा दुल्हन तैयार होगी तो शादी कर लेंगे.

नसीम बोले- तैयार है दुल्हन तो उस टाइम काम रेडी होगा. शादी कर लूंगा. नसीम के इंटरव्यू का ये क्लिप वायरल हो रहा है.

कई लोग नसीम के शादी वाले जवाब को उर्वशी से जोड़कर देख रहे हैं. पर ऐसा नहीं है. ये क्लिप एडिटेड है इसलिए नसीम के जवाबों को मजेदार एंगल देते हुए कट-पेस्ट किया गया है.

जबसे उर्वशी एशिया कप 2022 देखने स्टेडियम गई थीं. तभी से उनका नाम नसीम संग जोड़ा जा रहा है. एक्ट्रेस ने नसीम का फैनमेड वीडियो इंस्टा पर शेयर किया था.

मामले में ट्विस्ट तब आया जब नसीम ने उर्वशी को पहचानने से मना किया था. बीते दिनों एक्ट्रेस ने नसीम को बर्थडे विश किया था. जिसका क्रिकेटर ने जवाब भी दिया था.