'तुम्हारी मां से क्या वफा करूंगा...' भारतीय नागरिकता मैंने ठुकराई, पाक एक्टर का दावा

3 OCT 2023

Credit:Shakeel Siddiqui  Instagram

फेमस पाकिस्तानी कॉमेडियन शकील सिद्दीकी को तो आप जानते ही होंगे. शकील इंडियन कॉमेडी शो 'कॉमेडी सर्कस 3' में नजर आ चुके हैं. 

कौन हैं कॉमेडियन शकील सिद्दीकी? 

इंडियन शो 'कॉमेडी सर्कस' से अपने करियर में चार चांद लगाने वाले शकील ने कुछ समय पहले एक शॉकिंग बयान दिया.

पाकिस्तानी यूट्यूबर नादिर अली संग बातचीत में शकील सिद्दीकी ने ये दावा किया है कि उन्हें इंडियन सिटीजनशिप ऑफर हुई थी, लेकिन फिर भी उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया.

शकील सिद्दीकी ने कहा- मनोज तिवारी ने मुझसे कहा था- शकील भाई आ जाओ हिंदुस्तान. हम करवा देंगे सब.

मैंने कहा नहीं यार, अगर अपनी मां से वफा नहीं कर सकता, तो तुम्हारी मां से क्या वफा करूंगा.

मैंने ये भी कहा कि एक दूसरे की मां की इज्जत और सलाम करना जरूरी है. हमें एक दूसरे के देश और धर्मों की इज्जत करनी चाहिए. 

शकील से जब भारत और पाकिस्तान में एक्टर्स और कॉमेडियन की पेमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- इस बात को रहने दो...दोनों में बहुत अंतर है.

 शकील सिद्दीकी की बात करें तो वो कई सालों से पाकिस्तानी शोबिज में एक्टिव हैं.

शकील एक स्टैंडअप क़ॉमेडियन, एक्टर, थिएटर डायरेक्टर हैं. शकील को पाकिस्तान के बेस्ट कॉमेडियन में शुमार किया जाता है.