'वो पतला बूढ़ा', PAK एंकर ने करण जौहर का उड़ाया मजाक, वजन पर किया कमेंट

25 April 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर पिछले काफी समय से अपने हैरान कर देने वाले वेट ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्हें देखकर हर कोई चौंक गया है.

करण जौहर फिर हुए ट्रोल

करण के वेट लॉस पर सोशल मीडिया में हड़कंप सा मचा हुआ था. हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर कैसे फिल्ममेकर ने अपना कई किलो वजन इतना आसानी से घटा लिया.

कई लोगों का तो ये भी कहना था कि करण ने अपने वजन को घटाने के लिए ओजेम्पिक जैसी दवाओं का भी इस्तेमाल किया है. अब फिल्ममेकर के अचानक वजन घटाने पर पाकिस्तान टीवी होस्ट निदा यासिर ने भी सवाल उठाए हैं.

सोशल मीडिया पर निदा के मॉर्निंग शो का एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें वो करण जौहर के चेहरे का मजाक उड़ा रही हैं. उन्होंने फिल्ममेकर के फेस को 'ओजेम्पिक वाला फेस' कहा है. 

निदा ने कहा, 'पतला बूढ़ा...करण जौहर का ओजेम्पिक फेस है. आजकल हम लोग देख रहे हैं...इतने वो पतले हैं और सब उन्हें कह रहे हैं ओजेम्पिक फेस.' उनके साथ बैठी मोहतरमा भी कहती हैं कि वो अच्छे नहीं दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि कुछ खो गया है.

निदा का ये बयान कई लोगों को पसंद नहीं आया है. भारत के अलावा पाकिस्तान की आवाम को भी होस्ट की बातें सही नहीं लगी. उन्होंने निदा को करण जौहर पर सीधा वार करने के लिए लताड़ा है.

साथ ही निदा को बोटॉक्स के लिए भी जमकर ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिखा है, 'किसी को पतला बूढ़ा, ओजेम्पिक फेस वाला कहना और ऊपर से करण जौहर का सीधे तौर पर नाम लेना काफी गलत है.'

वहीं दूसरे यूजर निदा की बातों पर लिखते हैं, 'ये औरतें खुद अपने चेहरे पर इतना ज्यादा बोटॉक्स कराती हैं और दूसरों को फेस लेक्चर दे रही हैं. ये हैं इनके डबल स्टेंडर्ड्स.'

बात करें करण जौहर के प्रोजेक्ट्स की, तो उनकी नई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है. हालांकि उनकी फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है.