दिलजीत की फिल्म में हानिया आमिर को देख खुश PAK एंकर, सिंगर की तारीफ में बोलीं- डरते नहीं...

26 June 2025

Credit: @NadiaKhan, @diljitdosanjh

पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर शामिल हैं.

दिलजीत की फिल्म 'सरदार जी 3'

Credit: @diljitdosanjh

हानिया की मौजूदगी इंडियन फैंस को एक पल भी पसंद नहीं आई है. उन्होंने दिलजीत की फिल्म पर बैन की मांग के साथ-साथ उन्हें 'देशद्रोही' तक कहा है. हर तरफ सिंगर को ट्रोल किया जा रहा है.

Credit: @diljitdosanjh

लेकिन ऐसा लगता है कि 'सरदार जी 3' में हानिया के होने से पाकिस्तानी आवाम काफी खुश है. उन्हें दिलजीत की फिल्म में एक्ट्रेस की मौजूदगी बेहद पसंद आई है. हाल ही में पाकिस्तानी एंकर नादिया खान ने 'सरदार जी 3' फिल्म पर बात की है.

Credit: @Nadiakhan

नादिया के शो का एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें वो हानिया आमिर और दिलजीत की फिल्म पर रिएक्ट कर रही हैं. उन्हें बड़ी खुशी है कि हानिया फिल्म का हिस्सा हैं और उनकी फिल्म रिलीज होने वाली है.

Credit: @Nadiakhan

नादिया बेहद खुश होकर कहती हैं, 'सरदार जी 3 फिल्म अब इसी महीने की 27 तारीख रिलीज हो रही है जिसमें पाकिस्तान की हानिया आमिर शामिल हैं. अब कर लो जो करना है. वाह...'

Credit: Twitter@incognito

उन्होंने आगे सरदारों को भाई बताते हुए कहा, 'फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर्स सभी सरदार भाई हैं. किसी से नहीं डरते हैं. बहुत शानदार.' वो आगे दिलजीत की खामोशी पर भी कमेंट करती दिखीं.

Credit: @diljitdosanjh

नादिया ने कहा, 'मैं इनकी स्ट्रैटेजी की तारीफ करती हूं. ये लोग खामोश रहे, कुछ नहीं कहा. सभी को यही लगा कि हानिया फिल्म से निकाली गई हैं. दिलजीत चुप रहे. लेकिन अब ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमें हानिया थोड़ी नहीं बहुत ज्यादा हैं.'

Credit: @haniaaamir

नादिया आगे दिलजीत को मिल रही ट्रोलिंग पर बोलीं, 'इंडिया में दिलजीत दोसांझ, जो उनका सबसे बड़ा स्टार हैं वहां लोग उनके पीछे पड़ गए हैं कि वो देशद्रोही हैं. लेकिन वो जो मर्जी कर लें, फिल्म रिलीज होगी.'

Credit: @diljitdosanjh

नादिया ने अंत में ये भी इच्छा जताई कि दिलजीत की फिल्म 'सरदार जी 3' पाकिस्तान में भी रिलीज हो ताकि वो हानिया का काम देख सकें. बता दें कि 'सरदार जी 3' इंडिया के अलावा वर्ल्डवाइड रिलीज होगी.

Credit: @Nadiakhan