'शर्म करो तुम लोग', पाक एक्टर्स पर बरसीं नादिया, बोलीं- ये व्यूज के ल‍िए मरे जा रहे

09 May 2025

Credit: Instagram

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव इस समय अपने चरम पर है. इस मुश्किल की घड़ी में बॉलीवुड का हर बड़ा सितारा देश के सभी जवानों के साथ मजबूती से खड़ा है.

भारत-पाकिस्तान तनाव

वो लगातार अपने देश के बहादुर जवानों को सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन लगता है कि पाकिस्तान की फेमस एंकर और एक्ट्रेस नादिया खान को अपने पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स की चुप्पी पसंद नहीं आई है. वो लाइव शो के दौरान उनपर भड़कती दिखीं.

नादिया के शो का एक क्लिप जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर जमकर अपनी नाराजगी जता रही हैं. उनका कहना है कि आर्टिस्ट्स इंडियन फैंस गंवाने के दुख में अपने मुल्क के साथ नहीं खड़े दिख रहे हैं.

नादिया ने बिना किसी आर्टिस्ट का नाम लिए कहा, 'बेशर्म हो तुम लोग जो इस वक्त अपने मुल्क के साथ नहीं खड़े हो. तुम लोगों को अपने फॉलोअर्स, व्यूज और लाइक्स की पड़ी है, तुमपर शर्म आती है. आपके देश को आपकी जरूरत है, कहां हैं आप?'

'बेशर्म हैं ये लोग, इन्हें मार्क करना चाहिए. हमने इन्हें स्टार बनाया और ये इस वक्त इंडिया की फैन फॉलोइंग के साथ खड़े हैं. इन्हें ये फिक्र है कि हमारे ड्रामा सीरियल बंद हो गए हैं, व्यूज नहीं आ रहे हैं. जाओ, जाकर बॉर्डर पर खड़े हो जाओ.'

नादिया ने आगे पाकिस्तानी आर्टिस्ट को लताड़ते हुए उनसे कहा है कि जो अपने मुल्क को इस समय सपोर्ट नहीं कर सकते हैं, वो आगे क्या करेंगे. एंकर अंत तक अपने जवानों के बारे में सोचते हुई इमोशनल भी होती दिखीं.

नादिया के इस वीडियो पर इंडिया के कई यूजर्स उनके जमकर मजे लेते नजर आ रहे हैं. कई लोगों ने एंकर को पानी पीने की नसीहत दी मगर वो उसमें भी उनके मुल्क को ट्रोल करते नजर आए. 

बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण भारत सरकार ने पाकिस्तान के सभी ड्रामा सीरियल्स, गानों और उनके कंटेंट पर पूर्णतय रोक लगा दी है. उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से सभी पाकिस्तानी सीरियल्स हटाने के आदेश दिए थे.