1 मई, 2023 PC: Instagram

3 बार हुआ मिसकैरिज, सर्जरी से आई सूजन, 41 साल की एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

एक्ट्रेस का छलका दर्द

ज़ाले सरहदी पाकिस्तान की टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं. लॉलीवुड में उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. 

Pic Credit: Getty Images

ज़ाले सरहदी 41 साल की हैं. उनकी एक बेटी भी है. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि टीवी पर ग्लैमरस अवतार में दिखने वाली ज़ाले मुश्किल दौर से गुजर चुकी हैं. 

एक्ट्रेस ने हाल ही में एक टीवी शो में महिलाओं की फर्टिलिटी और रिप्रोडक्शन पर बात की. 

एक्ट्रेस ने इस बात पर जोर दिया कि बच्चे पैदा करने के अलावा भी महिलाओं की जिंदगी होती है. 

महिलाओं की फर्टिलिटी के इश्यू पर बात करते हुए ज़ाले ने अपनी जिंदगी का दर्दनाक सच बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि वो खुद भी मिसकैरिज की तकलीफ झेल चुकी हैं. 

एक्ट्रेस ने कहा कि 3 बार उनके बहुत बुरी तरह मिसकैरिज हो चुके हैं. ज़ाले ने कहा- मैं जब लोगों को बताती हूं कि मेरी एक बेटी है, तो लोग पूछते हैं- मेरे और बच्चे क्यों नहीं हैं?

'मैंने उन लोगों को कैसे समझाऊं की मेरे तीन बहुत बुरे मिसकैरिज हो चुके हैं, जिसकी वजह से मझे hypothyroid हो गया है.' 

'मिसकैरिज खराब डाइट या एक्सरसाइज की वजह से नहीं हुए, वो बस हो गए. एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपनी ट्रॉमैटिक स्टोरी हर किसी के साथ शेयर नहीं कर पाती हैं. '

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उनका मिसकैरिज हो गया था. ज़ाले ने आगे कहा- मेरे दूसरे मिसकैरिज ने मुझे अलग ही लेवल का स्ट्रेस और ट्रॉमा दे दिया था. 

'जलेबी फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं प्रेग्नेंट थी. लेकिन फिर मेरा मिसकैरिज हो गया था. सर्जरी के बाद hypothyroid के चलते मेरी बॉडी में बुरी तरह सूजन आ गई थी.' 

ज़ाले ने कहा कि महिलाओं का यंग एज से ही शादी करने के लिए ब्रेनवॉश किया जाता है. एक्ट्रेस बोली- बचपन से लेकर बड़े होने तक महिलाओं को लेकर एक ही बात बोली जाती है- शादी कब होगी. 

लोग हमें हमारे स्किन कलर, फीचर्स और वजन के लिए जज करते हैं. ज़ाले सरहदी की बातों से आप कितना सहमत हैं?