Source: Instagram 2 March 2023

'कल्चर का अपमान नहीं किया',  शादी में लाल जोड़ा पहनने पर ट्रोल PAK एक्ट्रेस, तानों से परेशान, छोड़ा इंस्टाग्राम

हेटर्स के निशाने पर Pak एक्ट्रेस

पाकिस्तानी एक्ट्रेस उशना शाह अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस को उनके वेडिंग लुक पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. 

उशना शाह ने हाल ही में गोल्फ फ्लेयर हमजा अमीन संग निकाह करके शादी रचाई. एक्ट्रेस की शादी बेहद ग्रैंड अंदाज में हुई. 

उशना शाह के शादी के वीडियोज और फोटोज जैसे ही इंस्टाग्राम पर सामने आए, तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

कई यूजर्स का कहना है कि उशना ने अपनी शादी में इंडियन वेडिंग लुक कॉपी किया है. 

शादी में रेड कलर का लहंगा चोली पहनने और माथा पट्टी लगाने पर कई लोगों ने उशना को खरी-खोटी सुनाई. 

ट्रोल्स ने कहा- पाकिस्तान का अपना खुद का कल्चर है, इंडियन कल्चर को कॉपी करना बंद करो. तो किसी ने कहा कि उशना इंडियन ब्राइड्स की तरह दुल्हन क्यों बनी हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood


ट्रोलिंग से परेशान होकर उशना शाह ने अब अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही Deactivate कर दिया है. 

Video Credit: Instant Bollywood


अकाउंट Deactivate करने से पहले उशना शाह ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट लिखकर कहा- मैंने कई कमेंट्स पढ़े हैं, वो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

'यकीन मानिए मैंने हमारे कल्चर का अपमान करने के लिए शादी नहीं की. मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी. अगर लोगों को लगता है की मैंने निराश किया है तो मैं माफी मांगती हूं.'

Video Credit: Instant Bollywood

'मैं कुछ समय के लिए इस प्लेटफॉर्म से जा रही हूं. ये कीमती समय मैं अपने हसबैंड और फैमिली के साथ बिताना चाहती हूं.' 

Video Credit: Instant Bollywood