Source: Instagram
27 Feb 2023
लाल जोड़े में दुल्हन बनी Pak एक्ट्रेस, कॉपी किया इंडियन लुक! भड़के लोग बोले- अपना कल्चर भूल गई
उशना शाह ने कॉपी किया इंडियन लुक
पाकिस्तान की मोस्ट फेमस और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस उशना शाह मिस से मिसेस बन गई हैं.
उशना गोल्फ प्लेयर हमजा अमीन संग निकाह करके शादी के बंधन में बंध गई हैं.
उशना की शादी के वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लाल जोड़े में दुल्हन बनीं उशना का लुक देखने लायक है.
उशना ने अपनी शादी में रेड कलर का लहंगा-चोली पहना, जिसपर हैवी एम्ब्रॉयडरी हुई है.
उशना ने अपने ब्राइडल लुक को मांग पट्टी और हैवी ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया.
दुल्हन बनी उशना शादी में अपने हसबैंड संग जमकर डांस कर रही हैं. ऐसे में कई लोग उन्हें अपनी ही शादी में नाचने पर ट्रोल कर रहे हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
कई यूजर्स उशना को शादी में रेड लहंगा पहनने पर भी खरी-खोटी सुना रहे हैं. कईयों का कहना है कि उशना ने इंडियन ब्राइडल लुक कॉपी किया है
Video Credit: Instant Bollywood
एक यूजर ने उशना के वेडिंग वीडियो पर उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा- पाकिस्तानियों का खुद का धर्म और कल्चर है. भारतीय संस्कृति को कॉपी करना बंद करें.
Video Credit: Instant Bollywood
एक दूसरे यूजर ने कहा- पाकिस्तानी दुल्हनों ने इंडियन स्टाइल में तैयार होना क्यों शुरू कर दिया. ये हमारा कल्चर नहीं है.
Video Credit: Instant Bollywood
ट्रोलिंग के बाद उशना शाह ने हेटर्स को जमकर फटकार लगाई. उशना ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके हेटर्स से कहा- आप लोग शादी में इनवाइटेड नहीं थे.
Video Credit: Instant Bollywood
'आपने मेरी शादी के जोड़े, कलर, और ज्वैलरी के लिए पैसे खर्च नहीं किए है. बैगानी शादी में जो अनइनवाइटेड फोटोग्राफर घुस गए, उन्हें सलाम.'
Video Credit: Instant Bollywood