पाकिस्तानी एक्ट्रेस उशना शाह अपने पति हमजा अमीन के साथ पेरिस में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. ऐसे में कपल ने कुछ फोटोज शेयर की हैं.
पति संग एक्ट्रेस का रोमांस
पेरिस में कपल सिंगर बियॉन्से के कॉन्सर्ट में गए थे. ऐसे में एक फोटो में उशना को पति हमजा के कंधे पर बैठे देखा जा सकता है.
हमजा ने पत्नी उशना संग कॉन्सर्ट एन्जॉय करते हुए फोटोज को शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'मेरी क्वीन उशना शाह, उसकी क्वीन बियॉन्से. #paris.'
कपल का रोमांटिक अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. कई यूजर्स का कहना है कि हमजा और उशना ने शादी का सही मतलब ढूंढ निकाला है.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'आप दोनों लकी हो कि आप साथ हो.' दूसरे ने लिखा, 'आप दोनों बेहद क्यूट हो. तीसरे ने कहा, 'आपके कपल गोल्स कमाल हैं.'
बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं, जिनका कहना है कि उशना खुशकिस्मत हैं कि उन्हें हमजा जैसा पति मिला. एक्ट्रेस भी पति संग खुश हैं.
उशना शाह ने हमजा अमीन से 26 फरवरी 2023 को पाकिस्तान के कराची में शादी की थी. इस शादी में दोनों का परिवार और करीबी लोग शामिल हुए थे.
लाल जोड़े में सजी उशना अपनी शादी के दिन ब्ला की खूबसूरत लग रही थीं. लेकिन शादी पर इंडियन अटायर पहनने के लिए पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें ट्रोल किया था.
उशना के पति हमजा प्रोफेशनल गोल्फर हैं. एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो उन्हें 'मेरे ख्वाबों का दीया', 'नीलम किनारे' और 'रूबरू इश्क था' जैसे शोज में देखा जा चुका है.