छोटे बाल, गंदा चेहरा, PAK की पॉपुलर एक्ट्रेस का कैसे हुआ ऐसा हाल?

22 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस सोन्या हुसैन फैंस को अक्सर किसी ना किसी तरह से सरप्राइज करती रहती हैं. कभी अपनी खूबसूरती से, तो कभी अपने काम से. 

PAK की पॉपुलर एक्ट्रेस का बिगड़ा हुलिया 

अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर नई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनका हुलिया बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है. 

लेटेस्ट फोटोज में वो टॉमबॉय लुक में दिख रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर का ट्रैक सूट पहना हुआ है. कान में सिगरेट लगी हुई है. 

जिन सोन्या के चेहरे पर चमक दिखती थी, वो बेहद डल नजर आ रहा है. चेहरे पर गंदगी और दाग दिख रहे हैं. एक्ट्रेस की फोटो देखने के बाद फैंस थोड़े परेशान नजर आए. 

कमेंट सेक्शन में हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर उन्हें हुआ क्या है. उनकी ये हालत कैसे हुई और ऐसा क्या हुआ, जो उनकी कंडीशन इतनी खराब हो गई. 

हालांकि, परेशान होने वाली बात नहीं है. आपकी फेवरेट एक्ट्रेस एकदम ठीक हैं. ये उनके नए प्रोजेक्ट Gang of Kharasaan का फर्स्ट लुक है.

फर्स्ट लुक शेयर करते हुए वो लिखती हैं, 'नशा करने वाले भी इंसान होते हैं. मुर्शिद से मिलें. Gang of Kharasaan का फर्स्ट लुक जारी. मुर्शिद एक ऐसा किरदार है, जो मेरे दिल में खास जगह रखता है.' 

मतलब सोन्या हुसैन अपने नए प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं. Gang of Kharasaan का फर्स्ट लुक दमदार है. उम्मीद करते हैं कि इसकी कहानी भी अच्छी होगी. 

आप अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को नए अवतार में देखने के लिए तैयार हैं ना?