भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के पति रहे क्रिकेटर शोएब अख्तर ने तीसरी शादी रचा ली है. शादी की पहली तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग निकाह कर लिया है. सना, पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी कलाकार हैं. उनके साथ शोएब की ये शादी किसी सरप्राइज से कम नहीं.
शोएब मलिक से शादी के बाद सना जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम भी बदल लिया है. अब वो सना जावेद से 'सना शोएब मलिक' हो गई हैं.
सना के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर उनका बदला हुआ नाम देखा जा सकता है. शोएब संग शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए सना ने कैप्शन में लिखा, 'और हमने तुम्हें जोड़ी में बनाया था.'
सना जावेद संग शोएब मलिक की शादी के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. सभी इस बात से शॉक में हैं कि सानिया मिर्जा से अलग होने का ऐलान किए बिना क्रिकेटर ने निकाह कैसे कर लिया.
सानिया मिर्जा संग साल 2010 में शोएब मलिक ने शादी रचाई थी. इस शादी से उनका एक बेटा भी है. पिछले काफी वक्त से दोनों के अलग होने और तलाक की खबरें आ रही थीं.
हालांकि दोनों में से एक ने भी तलाक और अलग होने की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. अब शोएब की शादी से कन्फर्म हो गया है कि ये जोड़ी टूट चुकी है.
शोएब मलिक की ये असल में तीसरी शादी है. उन्होंने 2002 में आएशा सिद्दीकी नाम की महिला से शादी की थी. 2010 में उनका तलाक हुआ और फिर वो सानिया मिर्जा का शोहर बने. अब उन्होंने सना जावेद को दुल्हन बना लिया है.