6 JAN
Credit: Instagram
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबीना फारूक को टीवी शो 'सुनो चंदा 2' से फेम मिला. फिर शो 'तेरे बिन' में हया का रोल कर वो छाईं.
सबीना ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी कशमकश को शेयर किया है. उन्होंने बताया क्यों अब वो कम ड्रामा शो करने लगी हैं.
सबीना ने लिखा- जब मैं घर पर होती हूं वक्त पर नमाज पढ़ती हूं. वर्किंग डेज में ये सब करना काफी मिस करती हूं.
यही वजह है मैं बहुत सारा टीवी नहीं करती, एक्टिंग करना मुझे पसंद भी है लेकिन मैं सभी को साथ में मैनेज नहीं कर पाती.
इतने हैवी मेकअप और हेयरस्टाइल के साथ वुजू करने में मुझे स्ट्रगल फील होता है. इसलिए उन दिनों में गिल्ट में दुखी रहती हूं.
मुझे ऐसा महसूस होता है मैं अपने रिलीजियस प्रैक्टिस में फेल हुई हूं. हर दिन दोनों चीजों को बैलेंस कर काम करने की कोशिश करती हूं.
सबीना को फैंस ने पिछली बार शो 'मन जोगी' में देखा था. इस मिनी सीरीज में एक्ट्रेस ने आलिया इब्राहिम का रोल किया था.
एक्ट्रेस के हिट शोज में सुनो चंदा 2, तेरे बिन, काबुली पुलाव, सलाम जिंदगी, तेरे मेरे सपने, मुकद्दर शामिल हैं.