शूटिंग में डीजल का इस्तेमाल एक्ट्रेस की हेल्थ पर पड़ा भारी, पहुंची हॉस्पिटल, बयां किया दर्द 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

9 मई 2023

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर के फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करके फैंस संग ये जानकारी शेयर की है. 

एक्ट्रेस हुआ लंग इंफेक्शन

सबा लिखती हैं, मैं पिछले कुछ दिनों से लंग इंफेक्शन से जूझ रही हूं. क्योंकि सेट पर स्मोग क्रिएट करने के लिए डीजल का इस्तेमाल किया जाता है.

मैं सबसे यही निवेदन करूंगी कि सेट पर डीजल का यूज ना करें, क्योंकि ये हेल्थ के लिए काफी हानिकारक है. ये सबसे बुरी फीलिंग है. इस दर्द को मुझसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता.

एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम स्टोरी पढ़ने के बाद कई लोग उन्हें सपोर्ट करते दिख रहे हैं. फिल्ममेकर और सबा के को-एक्टर सरमद खूसट ने लिखा, पता नहीं इसे लेकर इतना ऑब्सेशन क्यों है. 

आगे वो लिखते हैं, हमें इसका कोई और सैल्यूशन ढूंढना चाहिए. गेट वेल सून सबा करीम. 

सबा कमर पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. एक्ट्रेस की आखिरी रिलीज मूवी कमली थी, जो 2022 में रिलीज हुई थी. 

सबा ने इमरान खान स्टारर फिल्म हिंदी मीडियम भी अपनी दमदार एक्टिंग की झलक दिखा चुकी हैं.

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अक्सर वो अपने फोटोज और वीडियो से फैंस का दिल जीतती रहती हैं.