शोएब मलिक की तीसरी शादी से नाराज PAK एक्ट्रेस! बोलीं- शादी एक फ्लॉप शो बन गया?

21 JAN 2024

Credit: Instagram

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक तीसरी शादी के बाद से चर्चा में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर लोग लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.

शोएब की तीसरी शादी

फैंस इंटरनेट पर शोएब की अचानक से वेडिंग फोटोज देखकर हैरान हो गए थे. कईयों ने क्रिकेटर को तीसरी बार निकाह करने पर ट्रोल भी किया.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस रेशम भी लगता है शोएब की शादी से खुश नहीं हैं. अपनी एक पोस्ट में उन्होंने इशारों मे इस वेडिंग पर रिएक्ट किया है.

वीडियो पोस्ट कर रेशम ने कहा- मोहब्बत की इंतेहा और फिर शादी और फिर बेजारी और दूरियों का खौलता हुआ समंदर.

क्या शादी आज के दौर में एक फ्लॉप शो है? क्या कहेंगे आप? रेशम का ये पोस्ट शोएब-सना की शादी पर कमेंट माना जा रहा है.

शोएब और सानिया का तलाक हो चुका है. सानिया ने एक्स हसबैंड को शादी की मुबारकबाद भी दी है.

शोएब और सानिया तलाक होने के बाद अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे हुए थे. अब क्रिकेटर के शादी रचाने के बाद सानिया ने चुप्पी तोड़ी है.

शोएब ने निकाह के बाद पत्नी सना जावेद संग फोटोज शेयर की हैं. ससुराल में सना जावेद का ग्रैंड वेलकम हुआ है.