पाकिस्तानी एक्ट्रेस निदा यासिर ने खोले ये सीक्रेट्स 

07 June, 2022 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस निदा यासिर सुंदर, गोरा दिखने के लिए एक शो चलाती हैं.

Pc: Nida Yasir

निदा यासिर अपने 'गुड मॉर्निंग' शो में लोगों को बुलाकर उन्हें ब्यूटी ट्रीटमेंट्स के बारे में बताती हैं.

Pc: Nida Yasir

 निदा ने अपने ऊपर भी काफी नुस्खे आजमाए हैं.

Pc: Nida Yasir

कुछ ही सालों में निदा का सांवला रंग गोरा हो गया है. अब निदा की पर्सनैलिटी, उनके बालों में काफी बदलाव आया है.

Pc: Nida Yasir

लोगों का कहना है कि निदा ने यकीनन स्किन वाइटनिंग ट्रीटमेंट करवाया है.

Pc: Nida Yasir

निदा ने अपने ट्रांसफॉरमेशन को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अब वह तस्वीरों में इतनी खूबसूरत कैसे दिखती हैं.

Pc: Nida Yasir

निदा ने कहा-  पहले वो सनस्क्रीन नहीं लगाती थीं और काफी ज्यादा समय धूप में बिताती थीं.

Pc: Nida Yasir

निदा ने आगे बताया कि अब वह अपनी स्किन और बालों की केयर करती हैं.

Pc: Nida Yasir

साथ ही उन्होंने बताया कि वह इंजेक्‍शन भी लेती हैं.

Pc: Nida Yasir

तस्‍वीरों में खूबसूरत दिखने का सिक्रेट रिवील करते हुए निदा ने बताया कि ये लाइटिंग और मेकअप का असर है.

Pc: Nida Yasir
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More