11 APR 2025
Credit: Instagram
पाकिस्तानी एक्ट्रेस निदा यासिर अपने मॉर्निंग शो के लिए फेमस हैं. यहां वो सेलेब्स से उनकी जिंदगी के पहलुओं पर सवाल करती हैं. साथ ही अपने एक्सपीरियंस भी शेयर करती हैं.
उन्होंने एक एपिसोड में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा किस्सा शेयर किया. ये इंसीडेंट उनके पति यासिर नवाज से जुड़ा हुआ है.
निदा ने बताया कैसे उन्होंने गुस्से में पति का लैपटॉप और घर का टीवी तोड़ दिया था. उनके पति उन्हें परेशान कर रहे थे, इसलिए उन्हें ये करना पड़ा.
निदा कहती हैं- यासिर ने लैपटॉप के वॉलपेपर पर किसी हीरोइन के साथ अपनी तस्वीर लगाई हुई थी. वो मुझे जलाता था, जब जलाओगे तो बीवी को जलन होगी.
''इंसान के बर्दाश्त करने की हद होती है. एक दफा उसे पता था मेरा मॉर्निंग शो है. मुझे परेशान करने के लिए टीवी रात में तेज आवाज में देखता था.''
''हमारी लड़ाई हो रखी थी. मैं चुप थी, उसे जवाब नहीं दे रही थी. उसे लगा ये चुप है तो मैं इसे परेशान करता हूं. तेज आवाज में रातभर टीवी देखता था.''
निदा ने आगे कहा- मैंने 2 दिन बर्दाश्त किया. तीसरे दिन उसकी ही बोतल से टीवी तोड़ दिया. ना रहेगी बीन, ना बेजेगी बांसुरी. वो टीवी मैंने ही खरीदा था.
''मैंने लैपटॉप इसलिए तोड़ा क्योंकि वो हीरोइनों को बीच में लाकर मुझे जलाता था. तब मैं काम भी नहीं करती थी. इसलिए वो मुझे जलाता था.''
''गुस्से में मैंने लैपटॉप तोड़ दिया. आदमियों को भी चाहिए वो बीवी को जलाए ना. इसके बाद ये दोनों हरकतें पति ने दोबारा कभी नहीं की.''