गलत शादी में काटे 10 साल, दो बच्चों के बाद भी नहीं सुधरा पति, एक्ट्रेस बोलीं- 100 अफेयर...

16 May 2024

Credit: Instagram

नादिया खान पाकिस्तान की जानी मानी टीवी होस्ट और एक्ट्रेस हैं. उनका मॉर्निंग शो Nadia Khan Show ऑडियंस के बीच फेमस हैं.

नादिया का क्यों हुआ था तलाक

एक्ट्रेस ने साजिद हसन के टॉक शो में अपने तलाक और शादी में आई खटपट पर बात की. उनकी पहली शादी खवर इकबाल (Khawar Iqbal) से हुई थी.

खवर और नादिया के दो बच्चे हैं. सालों तक साथ रहने और दो बच्चे होने के बाद उन्होंने पति का तलाक दिया था.

नादिया ने खुलासा किया उनकी लव मैरिज थी. एक्स हसबैंड ने उन्हें सामने से प्रपोज किया था. वो कभी डेट पर नहीं गए थे. दूसरी मुलाकात में उनकी सगाई हो गई थी.

नादिया ने खुद को ओल्ड फैशन और कंजर्वेटिव बताया. उनके मुताबिक, इसी वजह से वो खुश ना होने के बावजूद अपने एक्स हसबैंड संग 10 साल तक रहीं.

एक्ट्रेस ने कहा- 10 मिनट में पता चल गया था ये शादी गलत हो गई है. 10 साल लगे निकलने में. मेरे अंदर से तलाक की बात नहीं निकलती थी.

हमारे मिजाज नहीं मिलते थे, उसके साथ भी ज्यादती है मेरे साथ भी. ये गलत हो गया. मैंने सोचा मेरी सजा या जो भी है मैं इस रिश्ते को निभाऊंगी.

मुझे कोई मलाल नहीं रखना था कि रिश्ते को बचाने की मैंने कोशिश नहीं की. लेकिन इसमें 10 साल मैंने जान मार दी. बस अल्लाह ने मुझे आजमाया.

नादिया ने बताया कि 2 बच्चे होने के बाद भी उनके एक्स हसबैंड में कोई बदलाव नहीं आए थे.  उन्होंने अपने पेरेंट्स से कभी पति संग अनबन का जिक्र नहीं किया था.

वो कहती हैं- हमारे समाज की बुरी बात है लोग किसी के 100 अफेयर्स को नजरअंदाज कर देंगे लेकिन असफल शादी को नहीं.

पहले पति से तलाक के बाद नादिया ने रिटायर्ड PAF फाइटर पायलट फैजल मुमताज राव संग दूसरी शादी की. दोनों ने एक बेटे को गोद लिया है.

नादिया ने कई हिट शोज में काम किया है. इनमें डॉली डार्लिंग, ऐसी है तन्हाई, बंधन, भ्रम, कोई तो हो, पहचान, वहशी शामिल हैं.