'जूते मारो ऐसे लोगों को...' प्यार में जान देने का दावा करने वालों पर बोली PAK एक्ट्रेस 

20 May 2024

Credit: Instagram

पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया अफगान अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस हैं. ब्रेकअप, रिलेशनशिप पर दिया उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है.

लव गुरु बनीं नादिया

इसमें एक्ट्रेस ने कहा एक वक्त पर दो लोगों से मोहब्बत हो सकती है. लेकिन वो एक तरह की नहीं होती.

नादिया बोलीं- हो सकता है एक इंसान से आपका जहन बहुत मिलता हो. दूसरे से आपको ऐसी मोहब्बत हो कि बहुत प्यारा इंसान है, कितना अच्छा है मेरे साथ.

नादिया ने दिल टूटने पर डिप्रेशन में जाने वालों को खास सलाह दी. उनके मुताबिक, किसी भी रिश्ते से 4 हफ्ते में मूव ऑन किया जा सकता है.

वो कहती हैं- दिल टूटने के बाद आपको लगता है इस इंसान के बिना तो मैंने जिंदा नहीं रहना. मैंने मर जाना है.

लेकिन आप जिंदा भी रहते हो, फिर अगला इंसान जो आपको जिंदगी में मिलता है वो उससे बेहतर होता है. आप भी ग्रो करते हो.

नादिया की बात पर शो के होस्ट ने कहा कि प्यार के लिए अड़ जाना होता है. इसका एक्ट्रेस ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया.

उन्होंने कहा- ये सब बकवास है. जूते मारने चाहिए जो इस तरह की बातें करते हैं. कोई किसी के लिए नहीं मरता है, मरना भी नहीं चाहिए.

4 हफ्ते का टाइम होता है वो आप गुजार लें, नंबर डिलीट कर दें, सामने वाले से बात ही ना करें. फोन स्विच ऑफ करो. 4 हफ्ते में मूव ऑन हो सकते हैं.

नादिया लॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस हैं. वो पाकिस्तानी शोज में ज्यादातर मां या सास के रोल में दिखती हैं. वो सुनो चंदा, हूर परी, परिजाद जैसे शोज में नजर आई हैं.