PAK एक्ट्रेस ने बढ़ाया टेम्प्रेचर, मचेगा हंगामा?
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माथिरा की सुपर सेंसेशनल तस्वीरें किसी को भी उनका दीवाना बना दे.
माथिरा जितनी बेबाक हैं उतना ही बोल्ड उनका अंदाज रहता है. माथिरा की ग्लैमरस तस्वीरें वायरल हैं.
माथिरा अपनी ग्लैम तस्वीरों से सोशल मीडिया पर टेम्प्रेचर हाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं.
माथिरा का जन्म ज़िम्बाब्वे के हरारे में हुआ था. बाद में उनका परिवार पाकिस्तान शिफ्ट हुआ.
माथिरा ने पंजाबी फिल्म यंग मलंग से अपना करियर शुरू किया था. वे सॉन्ग Lakk Ch Current में दिखीं.
माथिरा कई पाकिस्तानी फिल्मों में दिखी हैं. बतौर लीड माथिरा की पहली फिल्म 'सिर्फ तुम ही तो हो' थी. ये मूवी 2019 में आई थी.
माथिरा ने 2012 में सिंगर Farran J Mirza से शादी की. उन्हें 2014 में बच्चा हुआ. 2018 में पति से तलाक हुआ.
माथिरा मल्टीटैलेंटेड हैं. वे मॉडल, डांसर, टीवी होस्ट, सिंगर और एक्ट्रेस हैं. उनका आइटम सॉन्ग 'मैं हूं शाहिद अफ्रीदी' फेमस है.