माहिरा खान पाकिस्तानी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्हें फिल्मी दुनिया की टॉप अदाकाराओं में गिना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक्टिंग में आने से पहले उन्होंने काफी बुरा वक्त देखा था.
एक इंटरव्यू में माहिरा ने अपनी जिंदगी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि फिल्मों में आने से पहले पैसे कमाने के लिए उन्होंने टॉयलेट तक साफ किए हैं.
माहिरा का जन्म 21 दिसंबर 1984 को कराची में हुआ था. 17 साल की उम्र में वो आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका के कैलिफोर्निया चली गई थीं. यहां के एक कॉलेज में वो पढ़ने लगीं.
पाकिस्तानी मैगजीन FUSCHIA को दिए एक इंटरव्यू में माहिरा ने बताया था कि जब वो अमेरिका में थी, तो पैसे कमाने के लिए वो झाडू़ लगाने का काम करती थीं और रोड पर बनीं दुकानों के टॉयलेट्स भी साफ करती थीं.
हालांकि बाद में माहिरा को लॉस एंजिलस के एक स्टोर में कैशियर की पार्टटाइम जॉब मिल गई थी. इंडस्ट्री में उन्होंने बतौर वीडियो जॉकी काम शुरू किया था, वो MTV पाकिस्तान के साथ थीं.
इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म 'बोल' से अपने करियर की शुरुआत की. साल 2017 में शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से माहिरा ने बॉलीवुड में एंट्री की थी.
1 अक्टूबर को माहिरा खान ने माहिरा ने बिजनेसमेन सलीम करीम से दूसरी शादी रचाई है. इस शादी के चर्चे हर तरफ हुए. माहिरा की शादी में उनके को-स्टार फवाद खान को भी देखा गया था.
सलीम से पहले माहिरा ने अली अस्करी से शादी की थी. 2007 में हुई ये शादी ज्यादा नहीं चली और 2015 में कपल अलग हो गया. इस शादी से एक्ट्रेस के पास एक बेटा है.