एक्ट्रेस किरण अशफाक के एक वीडियो ने पाकिस्तान में हंगामा मचा रखा है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है.
Pic Credit: Getty Imagesवजह जानेंगे तो आप थोड़ा हैरान हो सकते हैं. किरण को निशाने पर इसलिए लिया गया है क्योंकि उन्होंने सहरी बनाते वक्त स्लीवलेस डीप नेकलाइन कुर्ता पहना हुआ है.
क्यों चौंक गए ना? किरण का वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपनी दोस्त के लिए सहरी में पराठा बना रही हैं.
किरण ने ब्लैक प्रिंटेड सूट पहना है. इसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. ओपन हेयर्स, मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया.
यूजर्स का कहना है सहरी बनाते वक्त एक्ट्रेस ने बोल्ड कपड़े पहने हैं. हेटर्स का कहना है एक्ट्रेस को स्लीवलेस डीप नेक सूट में सहरी नहीं बनानी चाहिए थी.
एक यूजर ने लिखा- इसने कैसे कपड़े पहने हैं? मैं अभी भी शॉक्ड हूं. दूसरे का कहना है- सहरी का नाश्ता तो अदब के दायरे में रहकर बनाती.
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे एक्टर इमरान अशरफ की एक्स वाइफ हैं. दोनों का तलाक हो चुका है.
शादी के चार साल बाद कपल ने अलग होने का फैसला किया. इस खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया था.