8 दिसंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम और यूट्यूब
PAK एक्ट्रेस का आलीशान घर, अंदर लगी है लिफ्ट, करोड़ों में कीमत
पाकिस्तानी एक्ट्रेस Juggun Kazim ने अपने घर के दीदार फैंस को करवाए हैं.
उनके आलीशान घर को देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.
Juggun का घर बेहद बड़ा और लग्जूरियस है. इस घर में ढेरों कमाल की चीजें हैं.
एक्ट्रेस ने अपने घर में बुक रूम के साथ-साथ मेंस रूम, बेडरूम और फाउन्टेन एरिया है.
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके घर में उन्होंने काफी खर्च करके लिफ्ट लगवाई है.
Juggun Kazim ने बताया कि ये लिफ्ट उन्होंने बुजुर्ग और दिव्यांग मेहमानों के लिए लगवाई है.
एक्ट्रेस के इस आलीशान घर की कीमत करोड़ों में है. इसमें उन्होंने कुछ बेशकीमती चीजें भी रखी हैं.
Heading 2
Juggun एक्ट्रेस होने के साथ-साथ टीवी होस्ट भी हैं. उनके सोशल मीडिया पर कई फैंस हैं.
ये भी देखें
'10 साल छोटी है, सबसे बदतमीज है अशनूर', बोलीं तान्या, बिग बॉस में शुरू पंगा
BB 19 में दुल्हनिया ढूंढने आया यूट्यूबर, क्या इस मिशन में हो पाएगा सफल? बोला- गेम के साथ...
नए घर में गृह प्रवेश करेंगे आलिया-रणबीर, 6 फ्लोर की है बिल्डिंग, 250 करोड़ कीमत
भक्ति में लीन फराह खान ने की गंगा आरती, रामदेव से हुई मुलाकात, देखें तस्वीरें