8 दिसंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम और यूट्यूब
PAK एक्ट्रेस का आलीशान घर, अंदर लगी है लिफ्ट, करोड़ों में कीमत
पाकिस्तानी एक्ट्रेस Juggun Kazim ने अपने घर के दीदार फैंस को करवाए हैं.
उनके आलीशान घर को देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.
Juggun का घर बेहद बड़ा और लग्जूरियस है. इस घर में ढेरों कमाल की चीजें हैं.
एक्ट्रेस ने अपने घर में बुक रूम के साथ-साथ मेंस रूम, बेडरूम और फाउन्टेन एरिया है.
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके घर में उन्होंने काफी खर्च करके लिफ्ट लगवाई है.
Juggun Kazim ने बताया कि ये लिफ्ट उन्होंने बुजुर्ग और दिव्यांग मेहमानों के लिए लगवाई है.
एक्ट्रेस के इस आलीशान घर की कीमत करोड़ों में है. इसमें उन्होंने कुछ बेशकीमती चीजें भी रखी हैं.
Heading 2
Juggun एक्ट्रेस होने के साथ-साथ टीवी होस्ट भी हैं. उनके सोशल मीडिया पर कई फैंस हैं.
ये भी देखें
एक्टिंग में नहीं दिलचस्पी, कैमरे से लगता है डर, सारा तेंदुलकर नहीं करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
सीरियस सीन में पड़ा थप्पड़, नहीं रुकी अक्षय की हंसी, करीना संग दे रहे थे शॉट
कौन हैं पलक तिवारी का 'रोमियो'? बॉडी बिल्डिंग में जीत चुका है गोल्ड मेडल
पैप्स से नन्ही बेटी को दूर रखती हैं दीपिका, कब दिखाएंगी लाडली का चेहरा? दिया जवाब