Pak एक्ट्रेस का फ्लाइट में पति संग रोमांस, यूजर बोले- बेडरूम नहीं है?
पाकिस्तानी एक्ट्रेस इकरा अजीज अपने पति संग फ्लाइट में ही रोमांटिक हो गईं.
आपने अगर इकरा अजीज का पति संग रोमांस नहीं देखा, तो यहां देख लीजिए.
एक्ट्रेस की शादी को 3 साल हो गए हैं. ऐसे में वो पति संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करने वेकेशन पर निकली हैं.
इकरा प्लेन में ही अपने पति संग रोमांटिक हो गईं. उन्होंने पति को हाथ से लेकर सिर तक चूमा.
इकरा के हसबैंड भी अपनी वाइफ के रोमांटिक अंदाज को काफी एन्जॉय कर रहे हैं.
इकरा और उनके हसबैंड को प्लेन में इस तरह रोमांस करता देखकर कुछ लोग कपल पर भड़क रहे हैं.
एक यूजर ने कपल को ट्रोल करते हुए लिखा- बेडरूम नहीं है क्या?
एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये क्या बदतमीजी कर रही है?
इकरा और उनके हसबैंड को पहले भी कई बार पब्लिकली रोमांस करते हुए देखा जा चुका है.