29 July 2024
Credit: Instagram
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हीरा माणि बेबाक बयानों के लिए फेमस हैं. वो दो बच्चों की मां हैं. उनकी शादी एक्टर सलमान साकिब शेख (माणि) से हुई है.
19 साल की उम्र में दोनों ने निकाह किया था. तबसे दोनों साथ हैं. अपने दोनों बेटों संग वो खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुद को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए. हीरा ने बताया एक वक्त पर वो दिलफेंक टाइप इंसान थीं.
वो कहती हैं- माणि से शादी नहीं करती तो मेरी 5-6 शादियां होती. मैं बहुत दिलफेंक किस्म की लड़की थी.
माणि मिला तो मुझे मेरी पसंद का लड़का मिला. वो नहीं मिलता तो मुझे ये भी अच्छा लगता था, वो भी अच्छा लगता था.
एक्ट्रेस का ये बयान इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. कई लोग हीरा की बेधड़क बात सामने रखने के लिए तारीफ कर रहे हैं.
हीरा ने जब वी वेड, प्रीत ना करियो कोई, सुन यारा, यकीन का सफर, दो बोल, मेरे पास तुम हो जैसे शोज कर फैंस का दिल जीता है.
वो एक्ट्रेस होने के साथ प्रेजेंटर, सिंगर और एक्स वीडियो जॉकी भी हैं. उन्होंने अपनी मेहनत से पाकिस्तानी इंडस्ट्री में नाम कमाया है.