19 Dec, 2022

Pak एक्ट्रेस ने 'तौलिया' लपेटकर की पिज्जा पार्टी, यूजर्स बोले- पागल औरत

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हीरा मणि ने बाथरोब में अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं.

हीरा मणि बाथरोब पहनकर पिज्जा पार्टी कर रही हैं. उनका कहना है कल पिज्जा मिले या न मिले.

बाथरोब पहन पिज्जा पार्टी एंजॉय करते  हुए आपने इससे पहले किसी को नहीं देखा होगा.

दूसरी फोटोज में हीरा मणि रिलैक्स करते हुए दिख रही हैं. वो सो रही हैं.

हीरा मणि की बाथरोब में एक फोटो और है जिसमें वे आईमेकअप कर रही हैं.

एक्ट्रेस की ये फोटोज फैंस के बीच वायरल हो रही हैं. उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.

हीरा को उनकी अतरंगी हरकतों को लेकर अक्सर ट्रोल किया जाता है.

एक्ट्रेस का बाथरोब पहनकर पिज्जा पार्टी  करने का अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया.

यूजर ने लिखा- ये तौलिए में क्यों चीट डे बना रही है. पागल  औरत. कुछ ने इसे चीप हरकत कहा है.