पाकिस्तान की शादियों में RRR के नाटू नाटू का जलवा, एक्ट्रेस ने किया स्टेज तोड़ डांस!
पाकिस्तान में छाई RRR
एसएस राजमौली की फिल्म RRR का जलवा इन दिनों पाकिस्तान की शादियों में देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेस हानिया आमिर ने फिल्म के गाने पर धुआंधार डांस किया है.
हानिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक यंग लड़के के साथ किसी सेलिब्रेशन में जमकर नाच रही हैं.
हेवी वर्क वाला खूबसूरत शरारा पहने, अपनी लंबी चोटी में गजरा लगाए हानिया कमाल लग रही हैं और उनका डांस भी बेमिसाल है.
लड़के संग हानिया आमिर ने RRR के गाने नाटू नाटू के स्टेप्स को फॉलो किया. उनके मूव्स और एनर्जी सही में देखने लायक है.
वीडियो को ध्यान से देखा जाए तो अपने दमदार डांस को करने के लिए हानिया ने शरारे के साथ व्हाइट जूते पहने हैं.
एक्ट्रेस का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हर कोई हानिया के मूव्स पर मिटा जा रहा है.
कई फैंस हानिया आमिर के डांस की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कई का कहना है कि मजा नहीं आया.
हानिया आमिर इन दिनों पाकिस्तानी सीरियल 'मुझे प्यार हुआ था' में नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.
26 साल की हानिया आमिर ने कई बढ़िया टीवी शोज के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है.