भारत-पाकिस्तान में तनाव, हानिया आमिर को इंडियन फैंस ने भेजी पानी की बोतलें, Video

30 APR 2025

Credit: Instagram

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की इंडिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वो पंजाबी मूवी 'सरदार जी 3' में काम करने वाली थीं. लेकिन अब उन्हें रिप्लेस किए जाने की खबरें हैं.

हानिया को इंडियन फैंस का गिफ्ट

सारा विवाद पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुआ. तबसे भारत-पाकिस्तान के बीच भी तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तानी कलाकारों पर फिर से इंडिया में बैन लग गया है.

आतंकी हमले के खिलाफ एक्शन लेते हुए भारत ने 1960 में हुए सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

दरअसल, हानिया के कुछ इंडियन फैंस ने उन्हें पानी की बोतलों से भरा बॉक्स गिफ्ट में भेजा है. पूरा कार्टन पानी की बोतलों से भरा दिख रहा है.

कार्टन पर लिखा है- ''हनिया आमिर के लिए, रावल पिंड, पंजाब, पाकिस्तान. भारत से.'' इस वीडियो पर लोगों का मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिला है.

यूजर्स ने शख्स की हरकत को बेवकूफाना कहा है. तो किसी को फैन का ऐसा जेस्चर क्यूट लगा. वहीं कई ने कहा पानी का कार्टन भेजने वाले को भी पाकिस्तान भेजो.

कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को फनी कहा है. उन्होंने कमेंट कर लिखा- बेहद क्यूट और मजेदार. यूजर्स कमेंट में लाफिंग इमोजी बना रहे हैं.

मालूम हो, 22 अप्रैल को पहलगाम में सैलानियों पर हमला हुआ था. इसमें 26 लोगों की मौत हुई है. इस घटना से पूरे देश में आक्रोश है.

वहीं हानिया की बात करें तो, वो पाकिस्तान की बड़ी स्टार हैं. उन्होंने कई हिट शोज किए हैं. जिनमें कभी मैं कभी तुम, मेरे हमसफर, परवाज है जुनून, प्यार कहानी शामिल हैं.