इस्लाम की राह पर चलने के लिए एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री? बताया सच, बोली- मेरे भाई ने...

1 APRIL

Credit: Instagram

घाना अली एक फेमस पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई सीरियल में अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस किया है. 

इंडस्ट्री छोड़ रही एक्ट्रेस?

पाकिस्तान में घाना अली की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में फैंस को तब तगड़ा झटका लगा, जब उन्होंने अचानक इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया. 

Credit: Credit name

घाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके बताया कि वो इस्लाम की राह पर चलने के लिए इंडस्ट्री छोड़ रही हैं. 

Credit: Credit name

घाना ने पोस्ट में लिखा था- मैं अल्लाह के लिए ये इंडस्ट्री छोड़ रही हूं. अपनी दुआओं में मुझे और मेरे परिवार को याद रखें. 

Credit: Credit name

घाना की पोस्ट सामने आते ही वायरल हो गई. उनकी पोस्ट देखकर लोग हैरान रह गए. लेकिन अब एक्ट्रेस ने यू टर्न लेते हुए कहा है कि वो इंडस्ट्री नहीं छोड़ रही हैं. 

Credit: Credit name

एक्ट्रेस ने बताया- मैं इंडस्ट्री नहीं छोड़ रही हूं, वो पोस्ट मेरे भाई ने मस्ती-मजाक में किया था. कोई गलतफहमी हुई है.

Credit: Credit name

घाना अली की बात करें तो उन्होंने मैं कमली, संगदिल, धड़कन, बेनाम, आप के लिए समेत कई टीवी ड्रामा में काम किया है. 

Credit: Credit name