'शादी के तीसरे दिन पड़ा थप्पड़', Ex हसबैंड पर बरसी एक्ट्रेस- ऐसे मर्दों के लिए पैदा हुए थे?

5 April 2024

Credit: Instagram

पाकिस्तानी एक्टर मोहसिन अब्बास हैदर तब विवादों में आए थे जब पत्नी फातिमा सोहेल ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.

एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा

दोनों की शादी टूट चुकी है. उनका एक बच्चा भी है. फातिमा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक्स हसबैंड पर बरसी हैं.

एक इंटरव्यू में फातिमा ने कहा- एक औरत इतने ख्वाब सजाकर शादी करती है. वो भी लव मैरिज करती है.

 उस बंदे के लिए अपने लोगों और करियर को छोड़ती है. लेकिन जब शादी के तीसरे दिन उसको थप्पड़ पड़ता है, तब एहसास होता कि ये मेरे से क्या हो गया है?

जब मोहसिन ससुरालवालों के सामने मुझे मारते थे वो लोग कुछ नहीं कहते थे. वो आदमी कहता था- अगर मैं गलत कर भी रहा हूं तो तुम्हें पूछने का हक नहीं है.

वो दूसरी औरत को फोन कॉल पर रखकर मुझे मारा करते थे. लोग कुछ नहीं कर सकते, जब तक आप अपने लिए स्टैंड ना ले.

फातिमा ने बताया कैसे मोहसिन को अपने बेटे की कोई परवाह नहीं है. उन्हें नहीं पता उनका बेटा कहां है.

फातिमा पूछती हैं- क्या हमें हमारे मां बाप ने ऐसे मर्दों के लिए पैदा किया था. हमें इसी दिन के लिए पढ़ाया था कि इनकी जूतियां खाएं?

मोहसिन और फातिमा ने 2015 में शादी की. 2019 में उनका तलाक हो गया था. उनका एक बेटा है.