17 April 2023 PC: Instagram

पाक एक्ट्रेस ने नाक में पहनी जंजीर? फैशन देख कर उर्फी भी चकरा जाएगी

पाक एक्ट्रेस आयशा उमर अपने इंस्टा लाइव सेशन के दौरान अपनी नाक पर एक जंजीरनुमा चेन पहने नजर आईं, जिसे लेकर वो ट्रोल भी हो गईं. 

Pic Credit: Getty Images

पाक एक्ट्रेस की नाक में जंजीर

यूजर्स ने उनकी फोटोज शेयर कर लिखा- खूबसूरत बाजी की ये कैसी नोज रिंग है जो जरा भी खूबसूरत नहीं लग रही है. 

Pic Credit: Getty Images

लेकिन आयशा ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया और लिखा- लेकिन जानी हम तो खूबसूरत लगना भी नहीं चाह रहे. बहुत हो गई खूबसूरती, हम तो अपने आप जैसा लगना चाहते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

आयशा ने साथ ही बताया कि ये पोस्ट उन्होंने क्यों किया. उन्होंने लिखा- मेरा लास्ट इंस्टा लाइव देखें तो समझ आएगा ये इसका मतलब क्या है. 

Pic Credit: Getty Images

दरअसल, आयशा बीते दिन ही इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं, जहां वो नए तरह की फैशन वाली नथ पहने नजर आई थीं. इसे नोज केज रिंग कहा जाता है. 

Pic Credit: Getty Images

व्हाइट शर्ट-जींस के साथ इस नोज केज रिंग को मैच कर आयशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फैंस ने उनकी तारीफ भी की. 

Pic Credit: Getty Images

लेकिन एक शख्स ने उनसे पूछ लिया कि ये क्या है और उन्होंने उसे क्यों पहना है? आयशा ने जवाब में बताया कि ये उनकी नाक की सुरक्षा के लिए है.

Pic Credit: Getty Images

आयशा ने कहा- पाकिस्तान में आपकी नाक बहुत जल्दी कट जाती है, इसलिए मैंने इसकी सेफ्टी के लिए ये गार्ड या आर्मर पहना है. 

Pic Credit: Getty Images

आयशा अक्सर ही ट्रोल्स का शिकार हो जाती हैं. कभी बिकिनी पहनने को लेकर तो कभी शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के तलाक मामले को लेकर. 

Pic Credit: Getty Images