कान में सेफ्टी पिन- पीठ पर जंजीरें, Pak एक्ट्रेस का लुक देख भड़के लोग
पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर का नया लुक नहीं देखा तो फिर क्या ही देखा?
आयशा अपने लुक की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. पाकिस्तान की आवाम को उनका लुक बेहद बोल्ड लग रहा है.
आयशा ने व्हाउट क्रॉप ब्लेजर पहना है. एक्ट्रेस का ब्लेजर बैकलेस है, जिसके पीछे जंजीरों का डिजाइन है.
इस बोल्ड ब्लेजर को एक्ट्रेस ने ऑरेंज ट्राउजर संग टीम अप किया है. उनके लुक पर लोगों की नजरें टिक गई हैं.
आयशा ने इस लुक संग कानों में सेफ्टी पिन डिजाइन के ईयर रिंग्स पहने हैं. गले में पेंडेंट भी कैरी किया है.
इस स्टनिंग लुक को आयशा ने ग्लोइंग मेकअप संग कंप्लीट किया. सॉफ्ट कर्ली ओपन हेयर में वो स्टनिंग लग रही हैं.
लेकिन आयशा का ये लुक पाकिस्तानियों को पसंद नहीं आया. वो एक्ट्रेस पर भड़क रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- उर्फी का पाकिस्तानी वर्जन. एक दूसरे यूजर ने लिखा- अल्लाह से डर नहीं लगता क्या?
एक और यूजर ने लिखा- शर्म नहीं आती क्या? एक अन्य यूजर ने लिखा- गरीब बेचारी को पूरे कपड़े ही नहीं मिलते.