शोएब मलिक संग थी अफेयर की चर्चा, क्रिकेटर की तीसरी शादी पर बोली एक्ट्रेस- बहुत बुरा...

22 JAN 2024

Credit: Ayesha Omar

शोएब मलिक की तीसरी शादी इंडिया के साथ पाकिस्तान में भी चर्चा में बनी हुई है. एक्ट्रेस सना जावेद संग शोएब के निकाह ने हर किसी को चौंका दिया है.

शोएब के बारे में क्या बोली एक्ट्रेस?

लेकिन क्या आप जानते हैं सना जावेद और शोएब मलिक की शादी का सच सामने आने से पहले ऐसी अफवाह थी कि क्रिकेटर का अफेयर पाकिस्तानी एक्ट्रेस आएशा उमर संग चल रहा है.

श्वेता तिवारी 

दोनों ने साथ में एक फोटोशूट कराया था, जिसमें वो एक दूसरे संग काफी कोजी होते दिखे थे, तस्वीरें वायरल होते ही शोएब-आएशा के अफेयर की खबरें आग की तरह फैलने लगी थीं.

श्वेता तिवारी 

सानिया मिर्जा संग शोएब की तलाक की वजह भी एक समय पर आएशा उमर को माना जा रहा था, जिसके बाद एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी. 

श्वेता तिवारी 

लेकिन अब जब शोएब मलिक ने सना जावेद को अपना हमसफर चुन लिया है, तो आएशा उमर ने शोएब मलिक संग अपने अफेयर की अफवाहों पर रिएक्ट किया है. 

श्वेता तिवारी 

आएशा उमर बोलीं- मेरे साथ बहुत बुरा हुआ है.  क्या-क्या नहीं हुआ है. मेरी कई सारी पर्सनल और प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.

श्वेता तिवारी 

मेरे बारे में क्या-क्या अफवाहें फैलीं, शोएब मलिक से तो मेरी शादी कर दी थी.

श्वेता तिवारी 

एक्ट्रेस बोलीं- आज भी मेरे दूर के रिश्तेदारों और दोस्तों को लगता है कि ये अफवाहें सच थीं. फिर मेरा रिएक्शन होता है- क्या आप जानते हैं मुझे?

श्वेता तिवारी 

मुझे काफी हैरानी हुई, क्योंकि जो मुझे जानते हैं उन्हें मेरी चॉइस का भी पता है और मेरे प्रिंसिपल्स और मेरी वैल्यूज का भी पता है. 

श्वेता तिवारी