'लानत है तुम पर' पाक एक्ट्रेस ने दिया टॉपलेस पोज, गुस्से में आवाम, किए भद्दे कमेंट

10 May 2024

Credit: Instagram

आमना इलियास पाकिस्तानी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वो सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं. अपनी ग्लैमरस फोटोज की वजह से वो अकसर हेडलाइंस में होती हैं.

 PAK एक्ट्रेस हुई ट्रोल 

हालांकि, कई बार ज्यादा ग्लैमरस होने की वजह से उन्हें लोगों के ताने भी सुनने पड़ते हैं. एक बार फिर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने नये फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में वो टॉपलेस होकर फूलों संग पोज देती दिख रही हैं. 

एक्ट्रेस खूबसूरत फूलों के साथ अपनी बॉडी को ढकती दिखीं. कैप्शन में उन्होंने लिखा कि illusion (भ्रम).

एक वर्ड के जरिये वो किस भ्रम की बात कर रही हैं, ये तो सिर्फ वही जानती हैं. पर हां उन्होंने जैसे ही इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं, उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. 

एक यूजर ने कहा कि तुम पर लानत है. दूसरे ने लिखा कि शर्म नहीं आती ऐसे फोटोशूट कराते हुए. अन्य यूजर ने कहा कि अल्लाह से डरो बहन.

एक्ट्रेस को लोगों ने इतना भला-बुरा कहा कि तस्वीरों पर उन्हें अपना कमेंट्स सेकेक्शन बंद करना पड़ा. पर सुनाने वाले रुके नहीं.

यूजर्स एक्ट्रेस की पुरानी तस्वीर पर कमेंट करके उन्हें भला-बुरा कह रहे हैं. खैर, ये पहला मौका नहीं है जब उन्हें ट्रोल किया गया है. इससे पहले भी वो कई बार ट्रोल हो चुकी हैं. 

आमना ने 17 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू की थी. फिर 2013 में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.

वो जिंदा भाग, गुड मॉर्निंग कराची और सात दिन मोहब्बत इन जैसे मूवीज में काम कर चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 740K फॉलोअर्स हैं.