पाकिस्तान की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस ऐमन खान इस समय सातवें आसमान पर हैं. एक्ट्रेस दूसरी बार मां बन गई हैं.
ऐमन खान ने 7 अगस्त को सुबह 3.04 बजे एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. उन्होंने अपनी नन्ही बेटी का नाम भी रिवील कर दिया है. ऐमन ने अपनी लिटिल प्रिंसेस का नाम Miral Muneeb रखा है.
ऐमन के पति और मशहूर पाकिस्तानी एक्टर मुनीब बट ने बेटी संग फोटो शेयर करके अपनी नन्ही परी की पहली झलक भी फैंस को दिखाई. हालांकि, उन्होंने अभी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है.
बता दें कि ये कपल की दूसरी बेटी है. ऐमन और मुनीब की पहले से एक बेटी है, जिसका नाम अमल मुनीब है. दूसरी बार बेटी के पेरेंट्स बनकर ऐमन और मुनीब बेहद खुश हैं.
ऐमन ने अपने सोशल मीडिया पर एक एडोरेबल फोटो पोस्ट की है. तस्वीर में ऐमन के पति अपनी दोनों बेटियों संग नजर आ रहे हैं.
एक्ट्रेस ने बेटियों संग पति की फोटो शेयर करते हुए लिखा- अमल की छोटी बहन मिराल के आने का ऐलान करके काफी खुशी हो रही है. इस ब्लेसिंग के लिए ऊपरवाले का शुक्रिया. हमें अपनी दुआओं में याद रखें.
दूसरी बेटी के जन्म पर फैंस और सेलेब्स ऐमन और मुनीब को बधाई दे रहे हैं और उनकी दोनों बेटियों पर अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.
ऐमन खान की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में एक्टर मुनीब बट से शादी रचाई थी. शादी के एक साल बाद 2019 में उन्होंने अपनी पहली बेटी का वेलकम किया था और अब वो दूसरी बेटी की मां बन गई हैं.
ऐमन पाकिस्तानी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. उन्होंने साल 2012 में मोहब्बत भाड़ में जाए से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वो मेरी बेटी, ऐतराज, दिल खिलौना था समेत कई शोज का हिस्सा रहीं.