25 Apr 2025
Credit: Instagram
पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते तल्ख हो गए हैं. पाकिस्तानी कलाकारों के इंडिया में काम करने पर फिर बैन लग गया है.
फवाद खान अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज के लिए एक्साइटेड थे. सालों बाद उनका बॉलीवुड में इस मूवी से कमबैक हो रहा था. लेकिन सब व्यर्थ हो गया.
अबीर गुलाल मूवी पर ग्रहण लग गया है. इसे इंडिया में बैन कर दिया गया है. यूट्यूब से फिल्म के गाने हटा दिए गए हैं. फवाद का ये प्रोजक्ट अधर में लटक गया है.
फवाद के अलावा और भी पाकिस्तानी आर्टिस्ट थे जो इंडिया में काम करने वाले थे. इनके प्रोजेक्ट्स पर भी ताला लग गया है. जानते हैं उनके बारे में.
हानिया आमिर फिल्म सरदार जी 3 से इंडिया में डेब्यू करने वाली थीं. उनके अपोजिट दिलजीत दोसांझ नजर आने वाले थे. अटकलें हैं हानिया का इस पंजाबी फिल्म से पत्ता साफ हो गया है.
मावरा होकेन ने सनम तेरी कसम मूवी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी ख्वाहिश थी इसके सेकंड पार्ट का वो हिस्से बनें. लेकिन उनकी कास्टिंग की आस अब बिल्कुल खत्म हो गई है.
आयजा खान ने कुछ वक्त पहले इंस्टा स्टोरी पर इंडिया-पाकिस्तान के झंडे के साथ हैंडशेक सिंबल लगाया था. इसे देख लोगों ने अंदाजा लगाया था शायद वो बॉलीवुड में नजर आने वाली हैं.
हालांकि इससे ज्यादा कोई जानकारी सामने नहीं आई थी. आयजा को किसी इंडियन प्रोजेक्ट में देखने का फैंस का सपना अब टूट चुका है.