7 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी शो का शाहरुख बन गया है ये एक्टर, एक नहीं दो शो चल रहे टॉप पर 

पाकिस्तान में इन दिनों दो ही शोज की चर्चा है. एक है 'तेरे बिन' और दूसरा 'प्यार मुझे हुआ था'. दोनों ही शोज में एक्टर वहज अली ने काम किया है.

कौन है पाकिस्तान का शाहरुख?

1 दिसंबर 1988 को वहज का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. वो अपने पेरेंट्स की इकलौती संतान हैं.

वहज अली ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो इश्क इबादत से की थी. इससे पहले उन्होंने थिएटर में भी काम किया.

2015 में वहज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने दिल नवाज, एहद-ए-वफा, फितूर जैसे शोज में काम किया.

एक्टिंग से पहले बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर वो समा टीवी संग जुड़े थे. इसके बाद वो जियो टीवी संग बतौर प्रोड्यूसर जुड़े.

लाहौर के नेशनल कॉलेज ऑफ आर्ट्स से वहज अली ने मल्टीमीडिया आर्ट्स में मास्टर्स की है.

अगर अभी तक आपको वहज अली से प्यार हो गया है तो जान लीजिए कि वो एक पांच साल की बच्ची के बाप हैं.

मार्च 2016 में वहज ने सना फारूक संग शादी की थी. दोनों की पांच साल की क्यूट बेटी है, जिसका नाम अमीराह है.

अपने बढ़िया एक्टिंग टैलेंट के साथ गुड लुक्स के चलते वहज फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं.