गन पॉइंट पर हुआ किडनैप, 25 लाख देकर बचाई जान, फिल्मी है एक्टर की लव स्टोरी

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

17 मई 2023

गुड लुक्स...गुड लुक्स एंड गुड लुक्स...पाकिस्तान के मशहूर एक्टर और सिंगर अली जफर को देखकर फैंस बस यही गुनगुनाते हैं. 

मल्टी टैलेंटेड हैं अली जफर

फैंस के दिल की जान अली जफर पाकिस्तान के साथ इंडिया में भी काफी फेमस हैं. उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. 

हैंडसम हंक अली जफर 18 मई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर आइए जानते हैं एक्टर-सिंगर से जुड़ी कुछ खास बातें.

अली जफर पर लाखों-करोड़ों लड़कियां फिदा रहती हैं, लेकिन एक्टर के दिल में सिर्फ और सिर्फ उनकी पत्नी आयशा फजली बसती हैं.

दरअसल, अली जफर सिंगिंग और एक्टिंग के साथ पेंटिंग भी करते हैं. उन्हें बचपन से पेंटिंग का शौक है.

रिपोर्ट्स की मानें तो अली जफर शोबिज का हिस्सा बनने से पहले कई जगह पेंटिंग करते थे. एक दफा वो होटल की लॉबी में पेंटिंग कर रहे थे, तभी उनकी मुलाकात आयशा फजली से हुई. 

आयशा को पहली नजर में देखकर ही अली जफर उन्हें दिल दे बैठे थे. दोनों की दोस्ती हुई और फिर बात शादी तक पहुंच गई. 

लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अली और आयशा ने साल 2009 में लाहौर में शादी रचा ली थी. 

शादी के 14 साल बाद भी दोनों एक दूसरे संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं. अली और आयशा के दो बच्चे भी हैं. एक बेटा और एक बेटी.

लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि एक दफा अली और उनकी बीवी को कुछ गुंडो ने लाहौर में किडनैप कर लिया था.  

रिपोर्ट्स के मुताबिक अली बीवी संग डिनर पर गए थे, तभी बंदूक की नोक पर उन्हें किडनैप कर लिया गया था. 

अली जफर ने एक बार अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था- 2009 में मेरा और आयशा का अपहरण कर लिया गया था. हम बच गए थे, लेकिन इसके बारे में हम बात नहीं करते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर के परिवार ने 2.5 मिलियन (25 लाख) रुपये देकर उन्हें रिहा करवाया था. अली जफर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किडनैपर्स ने उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं  पहुंचाया था.

इंडियन फैंस की तरफ से Happy Birthday अली जफर!