21 जून 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
पाकिस्तानी सीरियल 'जिंदगी गुलजार है' की एक्ट्रेस सनम सईद मां बन गई हैं. सनम और उनके शौहर मोहिब मिर्जा ने ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है.
सनम सईद और मोहिब मिर्जा ने बताया कि उनके बेटे का जन्म 18 मई 2025 को हुआ था. कपल ने बच्चे का नाम वली हसन मिर्जा रखा है. ये उनका पहला बच्चा है.
पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- हमारे दिल भरे हुए हैं. प्यार, हैरानी और छोटी-छोटी उंगलियों से हम प्यार से भरी दुनिया में अपने बेटे वली हसन मिर्जा का स्वागत करते हैं. अल्लाह के जरिए ही सब हुआ है, उनसे बड़ी को शक्ति नहीं. हमारे बच्चे को प्लीज अपनी दुआओं में शामिल करें.'
सनम और मोहिब को फैंस से बधाई मिल रही है. यूजर्स ने कमेंट किया, 'माशाअल्लाह'. दूसरे ने लिखा, 'सही में जिंदगी गुलजार है.' एक और ने लिखा, 'हां मैंने उन्हें पार्टी में बेबी को पकड़े देखा था.'
सनम सईद और मोहिब मिर्जा से अपने रिश्ते को शुरुआत से ही प्राइवेट रखा है. दोनों ने साल 2021 में प्राइवेट सेरेमनी में निकाह किया था. शादी का ऐलान उन्होंने 2023 में किया.
मई 2025 में मदर्स डे के मौके पर सनम सईद ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी. पोस्ट में अपनी दिवगंत मां को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि वो जल्द खुद मां बनने वाली हैं. इसे उनकी प्रेग्नेंसी का ऐलान माना गया था.
ये सनम सईद और मोहिब मिर्जा, दोनों की ही दूसरी शादी है. सनम से पहले मोहिब ने अमीना शेख से निकाह किया था. दोनों की एक बेटी है. उनका तलाक 2019 में हुआ था.
सनम ने अपने बचपन के दोस्त फरहान हसन से 2015 में शादी की थी. 2018 में एक्ट्रेस ने बताया कि उनका तलाक हो गया है. सनम सईद को पिछली बार वेब सीरीज 'बरजख' में देखा गया था. उन्हें शो 'जिंदगी गुलजार है' से फेम मिला.